Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day

उत्तराखण्ड

नैनीताल

कल से होगा जोहार महोत्सव का भव्य आयोजन उत्तराखण्ड के ये दिग्गज कलाकर बिखेरेंगे अपनी कलाकारी के जलवे

 




प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी जोहार महोत्सव होना है जो की 10 व 11 नवंबर को होगा। कल से प्रस्तावित होने वाले जोहार महोत्सव के लिए जोहार सांस्कृतिक एवं वेलफेयर सोसायटी ने तैयारी शुरू कर दी है। जिसका प्रसारण केबल टीवी पर भी होगा प्रसारण। बता दे की जोहारी शौका समाज का नौवां जोहार महोत्सव 10 और 11 नवंबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज परिसर में होगा। दोनहरिया स्थित जोहार मिलन केंद्र में जगह की कमी की वजह से इस बार एमबी इंटर कॉलेज मैदान में महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।




संस्था महासचिव भूपेंद्र जंगपांगी के अनुसार महोत्सव का उद्घाटन केरल के पूर्व पुलिस महानिदेशक कुंदन सिंह जंगपांगी और दिल्ली में बीएसएफ के डीआईजी भगत सिंह टोलिया करेंगे। जोहार सांस्कृतिक एवं वेलफेयर सोसायटी के सांस्कृतिक सचिव नवीन टोलिया है , उन्होंने कहा है इस साल इस महोत्‍सव को और वृहद रूप दिया जाएगा। जैसे की अब शौका समाज की कला और संस्‍कृति को जानने समझने की उत्‍सुकता लोगों में बढ़ने लगी है। इसका अंदाजा पिछले साल जोहार महोत्‍सव में उमड़ी लोगों की भीड़ को देखकर लगाया जा सकता है। समाज की कला व संस्‍कृति को अधिक से अधिक लोगों को रूबरू कराने के लिए इस बार जोहार महोत्‍सव को और भव्‍य बनाने के लिए आयोजन को और वृहद स्‍तर पर किया जाएगा। इसी को ध्‍यान में रखते हुए इस बार आयोजन स्‍थल के लिए एमबी इंटर कॉलेज के मैदान को चुना गया है, जिससे लोगों की भीड़ पहुंचने में कोई असुविधा न हो।




ये कलाकार बनायेंगे महोत्सव को खाश – इस बार का जोहर महोत्सव और भी खाश होने वाला है जी हां क्योकि इस बार उत्तराखंड के बड़े बड़े दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर लोगो का भरपूर मनोरंजन करने वाले है।स्टार कलाकार ‘चैतैकि चैत्वालि’ के गायक अमित सागर दर्शकों के बिच फिर अपनी आवाज का जादू बिखरेंगे साथ ही जोहार महोत्सव में इंडिया के मस्त कलंदर कार्यक्रम के फाइनलिस्ट विक्रम बोरा (बबल आर्टिस्ट) भी अपने जलवे बिखेरेंगे। जोहार महोत्सव में उत्तराखण्ड के जाने माने संगीतकारों की भी यहाँ पेशकश देखने को मिलेगी जिनमे – सुप्रसिद्ध लोकगायक  अमित सागर , जीतेन्द्र सिंह तोमक्याल , गोविन्द दिगारी ,प्रहलाद मेहरा, कैलाश कुमार ,चंद्रप्रकाश व सुप्रसिद्ध लोकगायिका खुशी जोशी इत्यादि होंगे। इसके साथ ही सीमांत क्षेत्र के खाद्य पदार्थों, जड़ी-बूटी व ऊनी वस्त्रों के स्टाल लगाए जायेंगे।




उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोकगायिका खुशी जोशी दिगारी का सभी को जोहार महोत्सव के लिए आमंत्रण



उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध गायक अमित सागर का सभी को जोहार महोत्सव के लिए आमंत्रण



लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top