Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
alt="kotdwar school dress seller case"

उत्तराखण्ड

पौड़ी गढ़वाल

कोटद्वार – आक्रोशित अभिभावक स्कूल ड्रेस विक्रेता की दुकान में घुसे और मच गया हंगामा

कोटद्वार (kotdwar) में अभिभावकों ने सुनाई आरोपी दुकानदार को जमकर खरी-खोटी..

शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद भी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को लूटा जाना तो आम है परन्तु राज्य के पौड़ी जिले में हुई दुकानदार की बदसलूकी ने तो स्कूल प्रबंधनों के साथ ही शिक्षा विभाग पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। दुकानदार के द्वारा एक अभिभावक के साथ की गई बदसलूकी की घटना ने आज उस समय तूल पकड़ लिया जब मामले की भनक लगते ही क्षेत्र के सभी अभिभावक आक्रोशित होकर उस दुकान में जा पहुंचे जहां यह घटना हुई थी। दुकान में पहुंचकर आक्रोशित लोगों ने स्कूल ड्रेस विक्रेता की दुकान के आगे जमकर प्रदर्शन कर उसे खूब खरी-खोटी सुनाई। आक्रोशित अभिभावक यही नहीं रूके अपितु इसके बाद उन्होंने दुकानदार को बाहर सड़क पर निकालकर पीटने का प्रयास भी किया। हंगामे की सूचना पर एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने बमुश्किल दुकानदार को आक्रोशित लोगों के हाथों से मुक्त कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: इस सत्र में स्कूल नहीं बढ़ा सकेंगे फीस, शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी..

अभिभावक से अभद्रता का विडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल:-

गौरतलब है कि राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार (kotdwar) में एक स्कूल ड्रेस विक्रेता ने ड्रेस खरीदने गए अभिभावक से अभद्रता की थी। देखते ही देखते दुकानदार द्वारा अभिभावक के साथ की गई बदसलूकी का विडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो गया था जिसमें साफ दिखाई दे रहा था कि किस प्रकार दुकानदार ने अभिभावक के साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें दुकान से बाहर निकाला था। वीडियो देखने के बाद क्षेत्र के सभी अभिभावकों में दुकानदार के विरुद्ध आक्रोश फैल गया था। जिसके बाद आक्रोशित अभिभावकों ने आज सुबह पहले जनप्रतिनिधियों के साथ कान्वेंट स्कूल के अभिभावकों ने कोटद्वार तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन किया और उसके बाद वो उस दुकान में पहुचे जहां यह घटना हुई थी। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल ड्रेस विक्रेता हमेशा मनमाना दाम वसूलता है और विरोध करने पर वह इससे पहले भी कई लोगों के साथ अभद्रता कर चुका है। अभिभावकों ने पुलिस के साथ ही शिक्षा विभाग एवं स्कूल प्रबंधन से भी आरोपी दुकानदार के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है।




यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड : नई पहल, स्कूल में पारंपरिक पहाड़ी वाद्य यंत्रों की थाप पर प्रार्थना की हुई शुरुआत

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top