Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day

उत्तराखण्ड

टिहरी गढ़वाल

 गणतंत्र दिवस पर परेड में शामिल होकर, अब पहुंची अपने पहाड़ तो माता पिता बोले गर्व हैं अपनी बेटी पर



उत्तराखण्ड की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रही है , कोई सैन्य क्षेत्र में उच्च पदाधिकारी बनकर , तो कोई वायुसेना में पायलट बनकर। ऐसी ही टिहरी गढ़वाल की शिवानी रावत ने भी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में राजपथ पर हुई परेड में शामिल होकर माता – पिता के साथ साथ पुरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में कक्षा नौ में पड़ने वाली शिवानी रावत शनिवार को राजपथ पर परेड में शामिल होने के बाद अपने घर नयी टिहरी पहुंची तो माता पिता और अन्य लोगो ने शिवानी का मिठाई खिलाकर स्वागत किया। लोगो ने शिवानी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। शिवानी के पिता मकान सिंह रावत और माँ सीमा रावत इस पल से बेहद खुश है, और बेटी की इस उपलब्धि से खुद को गौरवान्वित महसूस करते है।




बता दे की विकास खंड भिलंगना ( टिहरी जिले ) की शिवानी कक्षा नौ जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल की छात्रा शिवानी रावत  गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में राजपथ पर हुई परेड में शामिल हई थी , और अभी शिवानी के घर लौटने के उपलक्ष्य पर परिजनों और परिचितों ने जोरदार स्वागत किया। शिवानी रावत जो की एनसीसी कैडेट की भी छात्रा है , और अपनी इस कामयाबी को जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलो में से एक बताती है। शिवानी कहती हैं की वह आईएएस बनना चाहती हैं । बताते चले की सितंबर माह में शिवानी का चयन हल्द्वानी स्थित रानीबाग में आरडी कैंप के लिए हुआ था , जहाँ शिवानी ने एक माह की ट्रेनिंग ली। इसके तुरंत बाद रायवाला के आर्मी कैंप और नवंबर में गढ़ी कैंट में परेड की तैयारी की। शिवानी को परेड से लौटने के बाद 30 जनवरी तक गढ़ी कैंट में आयोजित डेकेटिंग कैंप में भी शामिल होने का मौका मिला। इस दौरान कैंप में शामिल सभी छात्रों को सीएम और गवर्नर हाउस का भ्रमण कराया गया ।




लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top