Connect with us
Uttarakhand news: Brothers transported the handicapped sister Sanjana Rajan of Pithoragarh to the exam center by doli.

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड video: दिव्यांग बहन को भाइयों ने डोली से पहुंचाया परीक्षा केंद्र हो रही है हौसले की तारीफ

Sanjana Rajan Pithoragarh: भाईयो के सहारे परीक्षा केंद्र तक पहुंच रही है संजना, दिव्यांग होने के बावजूद नहीं मानी हार, जुटी है अपने सपनों को साकार करने में…

उत्तराखंड के लोगों के जज्बे और जुनून की कहानियां आज किसी से छिपी नहीं है। यहां के लोग अपनी मेहनत के बल पर सफलता के क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ऐसे ही पहाड़ के एक मेहनती लड़के प्रदीप मेहरा की चर्चा पूरे देश विदेश में हो रही थी। प्रदीप मेहरा के बाद अब पिथौरागढ़ की एक विकलांग बेटी संजना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि संजना डोली में बैठकर बोर्ड परीक्षा देने जा रही है। संजना का भाई डोली से परीक्षा दिलाने के लिए ले जाता है। दोनों भाई बहनों के जज्बे की तारीफ पूरा देश कर रहा है। बताते चलें कि राजकीय इंटर कॉलेज शैल कुमारी में परीक्षा देने के लिए पहुंची दिव्यांग छात्रा संजना अभी तक एक पेपर दे चुकी है अब शेष चार परीक्षाएं श्रुति लेखन से देंगी। बताते चलें कि शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग छात्रा संजना के लिए परीक्षा केंद्र में श्रुति लेखक के साथ अलग से कक्ष की व्यवस्था कर दी है।
(Sanjana Rajan Pithoragarh)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: रंग लाई मेहनत प्रदीप मेहरा को मिला सैन्य अकादमी में 3 वर्षीय प्रशिक्षण का प्रस्ताव

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले की एक दिव्यांग छात्रा संजना कोहली का वीडियो खूब चर्चाओं में है। बता दे कि पिथौरागढ़ के चमाली गांव निवासी 15 वर्षीय छात्रा संजना कोहली दिव्यांग है।  संजना राजकीय इंटर कॉलेज चमाली में दसवीं कक्षा की छात्रा है। बता दें कि संजना चलने फिरने में पूरी तरह से असमर्थ है। संजना का बड़ा भाई पारस कोहली उसे डोली में ले जाकर परीक्षा दिला रहे हैं। बताते चलें कि आजकल दोनों भाई बहन अपने मामा के घर लोधियागैर से परीक्षा दे रहे हैं क्योंकि संजना के स्कूल की दूरी लोधियागैर से मात्र आधा किमी की दूरी पर है। संजना का बड़ा भाई पारस तथा मामा का बेटा उन्हें डोली से परीक्षा दिलाने के लिए ले जाते हैं। संजना तीन भाई बहन है। उनका बड़ा भाई पारस तथा बहन सानिया भी इस बार 12वी की बोर्ड परीक्षा दे रहे है संजना के माता प्राइमरी स्कूल डूंगरी में भोजन माता का कार्य करती है। 6 वर्ष पूर्व संजना के पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया जिसके बाद से सारी जिम्मेदारी है उसकी माता पर आ गई। संजना के भाई पारस ने कहा कि उसकी बहन आगे चलकर शिक्षिका बनना चाहती है जिसके लिए वह काफी मेहनत कर रही है। पारस ने कहा कि वह भी सेना में भर्ती होना चाहते हैं तथा उसके लिए दसवीं के बाद से मेहनत भी कर रहे हैं। वह आर्मी में भर्ती होकर अपने तथा अपनी बहन के सपने को पूरा करना चाहते हैं। सोशल मीडिया में पारस का अपनी बहन को डोली में बिठाकर स्कूल ले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भाई-बहन के इस अटूट प्यार की लोग खूब सराहना कर रहे हैं।
(Sanjana Rajan Pithoragarh)

यह भी पढ़ें- प्रदीप मेहरा : इंटरव्यू के लिए न करें परेशान, मेरे लक्ष्य को रहने ही दें सुनसान, देखें वीडियो

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!