5 new district Uttarakhand: एक बार फिर तेज हुई उत्तराखण्ड में नए जिलों के गठन की सुगबुगाहट, काशीपुर में बोले सीएम धामी सरकार कर रही पूर्व में गठित कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार…
उत्तराखण्ड में नए जिले बनाने की सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई है। बीते रोज काशीपुर में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा काशीपुर जिला कार्यालय के शिलान्यास के दौरान उत्तराखंड में नए जिलों को अस्तित्व में लाने के संकेत दिए गए हैं। नए जिलों के गठन के सवाल पर उन्होंने कहा कि नए जिलों के निर्माण के संदर्भ में प्रदेश सरकार कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कोई फैसला लेगी। फिलहाल सरकार नए जिलों के गठन के लिए पूर्व में बनाई कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता जनता को अच्छा सुशासन प्रदान करना है। जिसके लिए सरकार द्वारा तेजी से फैसले लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में समान नागरिकता संहिता को लेकर भी ड्राफ्ट तैयार किए जा रहे हैं। इस दौरान
मुख्यमंत्री धामी द्वारा काशीपुर में 355 करोड़ रुपये की 113 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया।
(5 new district Uttarakhand)
बता दें कि उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद से ही राज्य के कई शहरों को जिला बनाने की मांग की जा रही है। इसी को देखते हुए 15 अगस्त 2011 को तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ निशंक पोखरियाल द्वारा उत्तराखंड के चार शहरों को जिला बनाने की घोषणा की गई थी जिसमें यमुनोत्री कोटद्वार रानीखेत तथा डीडीहाट शामिल थे। लेकिन काशीपुर क्षेत्र के लोगों द्वारा नाराजगी जताने के पश्चात काशीपुर को भी इन शहरों के साथ जिला बनाने के लिए मौखिक रूप से शामिल कर लिया गया था। इतना ही नहीं वर्ष 2011 दिसंबर में मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी द्वारा इन शहरों को जिला बनाने के लिए शासनादेश भी जारी हो चुका था। परंतु सरकार बदलने के साथ ही यह दोनों घोषणाऐं ठंडे बस्ते में चली गई। अब मुख्यमंत्री धामी ने नए जिलों के गठन को लेकर एक बार फिर से नई उम्मीदें जगा दी हैं।
(5 new district Uttarakhand)