Anantnag encounter Jammu Kashmir: अनंतनाग में तीन सैन्य अधिकारी तो राजौरी में एक जवान हुआ शहीद, 2 आतंकियों का भी हुआ खात्मा…
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से समूचे देश के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां कोकेरनाग इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ में तीन सैन्य अधिकारी शहीद हो गए हैं। शहीदों में भारतीय सेना के एक कर्नल और मेजर के साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी शामिल हैं। समाचार एजेंसी एनआईए को यह जानकारी देते हुए सेना के अधिकारियों ने बताया कि कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट, बुधवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिस पर उन्हें सैन्य अस्पताल ले जाया गया जहां तीनों जांबाज अफसर जिंदगी की यह जंग हार गए और वीरगति को प्राप्त हुए।
(Anantnag encounter Jammu Kashmir)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शिक्षक की गई बीच सड़क में जिंदगी परिजनों में मचा कोहराम…
इस संबंध में सैन्य अधिकारियों ने यह भी बताया है कि गाडोले इलाके में आतंकियों के खिलाफ अभियान बीते मंगलवार शाम को चलाया गया था, जिसे देर रात को रोक दिया गया था। बुधवार को एक बार फिर से आतंकवादियों की तलाश शुरू की गई, इसी दौरान सूचना मिली कि उन्हें एक ठिकाने पर देखा गया है। जिस पर कोकेरनाग इलाके में दोनों ओर से हुई भीषण गोलीबारी में ये तीनों अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उधर दूसरी ओर राजौरी के जिले के सुदूरवर्ती नारला गांव में भी बुधवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान जहां भारतीय सेना ने दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया, वहीं इस गोलाबारी में सेना का एक जवान और सेना की श्वान इकाई की छह वर्षीय मादा लैब्राडोर केंट भी शहीद हो गई। इस आपरेशन में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं।
(Anantnag encounter Jammu Kashmir)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: स्कूटी की स्टार्ट तो निकला भयानक कोबरा, फुंकार की आवाज से फैली दहशत