Chandan latwal PhD almora: चंदन को मनोविज्ञान विषय में मिली पीएचडी की मानक उपाधि, ध्यानात्मक आसनों का युवाओं पर प्रभाव विषय पर किया शोध….
Chandan latwal PhD almora
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले देवभूमि उत्तराखंड के इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने पीएचडी की मानक उपाधि हासिल कर ली है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले चंदन सिंह लटवाल की, जिन्हें कुमाऊं विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान विषय में पीएचडी की मानक उपाधि मिली है। चंदन की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
यह भी पढ़ें- कुमाऊं विश्वविद्यालय की छात्रा अनीता राणा को मिली रसायन विज्ञान में पीएचडी की उपाधि
Chandan latwal KUMAUN UNIVERSITY
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा नगर के दुगालखोला वार्ड निवासी चंदन सिंह लटवाल ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा से प्राप्त की है। चंदन ने अपना यह शोध ध्यानात्मक आसनों का युवाओं पर प्रभाव विषय पर किया है। बता दें कि उन्होंने पिथौरागढ़ महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. गीता पांडे के निर्देशन में अपना यह शोध कार्य पूरा किया है।
यह भी पढ़ें- पढ़ाई के दौरान तैयारी करे बन गई IAS अफसर लिखी सफलता की एक नई दास्तान…