Uttarakhand police constable bharti 2024 : उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के दो हजार पदों पर बीते 8 नवंबर से शुरू हो चुकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, 29 नवंबर रहेगी अंतिम तिथि…….
Uttarakhand police constable bharti 2024: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं समेत लम्बे समय से पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि बीते 8 नवंबर से पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं जिसकी अंतिम तिथि 29 नवंबर रखी गई है। लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है जिसके चलते इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट SSSC.Uk.Gov.In पर प्राप्त कर सकते हैं।
UKSSSC police constable recruitment vacancy बता दें उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल के 2000 रिक्त पदों पर अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके चलते इच्छुक उम्मीदवार आगामी 29 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु को 18 वर्ष रखा गया है जबकि अधिकतम आयु 22 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके साथ ही जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए ₹300 का शुल्क रखा गया है जबकि एससी एसटी और EWS के लिए 150 रुपए का शुल्क रखा गया है। वहीं अनाथ अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। बताते चले आयोग ने लिखित परीक्षा की तिथि 15 जून 2025 को निर्धारित की है। इसलिए जो भी उम्मीदवार पुलिस कांस्टेबल के पद पर भर्ती होना चाहते हैं वो अभी से तैयारियों में जुट जाएं।