Uttarkashi earthquake today news: शुक्रवार सुबह उत्तरकाशी में 3 बार महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रोजमर्रा के काम छोड़कर घरों से बाहर की ओर दौड़े लोग…
Uttarkashi earthquake today news इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां अभी अभी जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में 3 बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप के ये तेज झटके शुक्रवार सुबह पौने सात बजे से सवा आठ बजे तक महसूस किए गए। भूकंप का पहला झटका सात बजकर 42 मिनट पर करीब 3-4 सेकंड तक महसूस किए गए। जबकि भूकंप का दूसरा और तीसरा झटका 8 बजकर 19 एवं 8 बजकर 22 मिनट पर महसूस किया गए। भूकंप के दूसरे झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर करीब 3.5 मेग्नीट्यूड आकी गई है। बताया गया है कि इसका केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे था। जिसकी स्पष्ट जानकारी अभी तक जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन विभाग से सामने नहीं आ पाई है।
आपको बता दें कि भूकंप के झटके उत्तरकाशी, जोशियाड़ा, ज्ञानसू समेत भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, पुरोला व मोरी समेत आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी के उत्तर पूर्व दिशा में 20 किमी दूर बताया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक भूकंप के ये झटके काफी तेज थे। इसकी तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और डर के मारे करीब 20-25 मिनट तक घर के अंदर नहीं गए। भूकंप के दूसरे झटके से वरूणावत पर्वत से मलबा गिरने की भी जानकारी सामने आई है। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। फिलहाल जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा भूकंप के बारे में सभी तहसीलों से जानकारी मांगी जा रही है।