Uttarkashi bhukamp news today: 24 घंटे में चौथी बार भूकंप के झटको से डोली उत्तरकाशी की धरती, शनिवार तड़के महसूस किए गए भूकंप के झटके….
Uttarkashi bhukamp news today: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां 24 घंटे में चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया गया है कि भूकंप का ये चौथा झटका शनिवार सुबह करीब 5 बजकर 48 मिनट पर महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता जहां रिक्टर स्केल पर 2.04 मेग्रीट्यूट आंकी गई है। वहीं इसका केंद्र तहसील डुण्डा के ग्राम खुरकोट और भरणगांव के मध्य के वन क्षेत्र में जमीन से करीब 5 किमी गहराई में बताया गया है। फिलहाल जिले में कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिले में बीते शनिवार को भी भूकंप के 3 झटके महसूस किए गए थे। हालांकि भूकंप की तीव्रता काफी कम 2 से 3.5 मेग्रीट्यूट के मध्य थी परन्तु लगातार महसूस हो रहे इन भूकंप के झटको ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया है।
Uttarkashi earthquake news today नेशनल सेंटर फार सिस्मोलॉजी के अनुसार उत्तरकाशी में शुक्रवार सुबह 7:41 पर भूकंप आया था। इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.7 थी, इसके कुछ देर बात 8:19 पर फिर झटका महसूस किया गया। इस बार तीव्रता 3.5 रिएक्टर स्केल पर महसूस की गई। भूकंप के तेज झटके महसूस होने से जहां लोग अपने रोजमर्रा के काम छोड़कर घरों से बाहर निकल आए वहीं भूकंप के कारण वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से मलबा और पत्थर गिरने से भी उनमें काफी डर व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब वरूणावत पर्वत कम तीव्रता का भूकंप सहन नहीं कर पा रहा है तो खुदा-ना-खास्ता कभी अधिक तीव्रता का भूकंप आ गया तो होने वाले नुकसान की कल्पना से ही डर लगता है।