Connect with us
UKSSSC New exam calendar 10 bharti date 2025
सांकेतिक फोटो UKSSSC Exam date Calander 2025

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UKSSSC EXAM CALENDAR DATE 2025: नया कैलेंडर जारी 10 परीक्षाओं की तिथि घोषित

UKSSSC New exam calendar 10 bharti date 2025: UKSSSC नया परीक्षा कार्यक्रम 2025 घोषित, युवा शुरू कर दें तैयारी…

UKSSSC New exam calendar 10 bharti date 2025: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वर्ष 2025 के लिए प्रस्तावित प्रतियोगी परीक्षाओं का नया  कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में आयोग द्वारा पहले से जारी विभिन्न पदों की भर्ती की संभावित परीक्षा तिथियां निर्धारित की गई हैं, जिससे लाखों अभ्यर्थियों को अब तैयारी की दिशा और समय-सीमा का स्पष्ट संकेत मिल गया है।
यह भी पढ़ें- Ukpsc exam calander date 2025: लोक सेवा आयोग ने घोषित की 8 परीक्षाओं की तिथि

परीक्षा कार्यक्रम में शामिल हैं ये अहम भर्तियां UKSSSC new EXAM CALENDAR 2025

UKSSSC ने इस शेड्यूल में कुल 10 प्रमुख विज्ञापनों के तहत आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथियां घोषित की हैं। इन परीक्षाओं की शुरुआत 3 अगस्त 2025 से होगी और नवंबर 2025 तक चलेगी। इस दौरान आयोग पुलिस भर्ती से लेकर लिपिक, सहायक लेखाकार, कृषि अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक और वन दरोगा जैसे अनेक पदों की लिखित परीक्षा कराएगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand principal bharti: उत्तराखण्ड प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रस्ताव मंजूर, उम्र सीमा भी बढ़ी

अगस्त माह में आयोजित होंगी सर्वाधिक 4 भर्ती परीक्षाएं UKSSSC New bharti Exam Date 2025

आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आगामी अगस्त माह में 4 भर्तियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिनमें 65 – आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष), PAC/IRB, अग्निशमन अधिकारी (पुरुष) की परीक्षा 03 अगस्त, 2025 को, 64 – कनिष्ठ सहायक टंकण परीक्षा 18 अगस्त, 2025 से, 68 – प्रयोगशाला सहायक (रसायन/वनस्पति विज्ञान), मत्स्य पर्यवेक्षक वर्ग-3 की लिखित परीक्षा 24 अगस्त, 2025 को एवं 68 – फोटोग्राफर, स्नातक सहायक, प्रतिरूप सहायक, वैज्ञानिक सहायक की लिखित परीक्षा 31 अगस्त, 2025 को प्रस्तावित है। जबकि सितंबर माह में 2 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जिनमें 69 – सहायक लेखाकार व अन्य पद के लिए परीक्षा का आयोजन 07 सितम्बर, 2025 तथा 70 – स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 21 सितम्बर, 2025 को आयोजित होनी प्रस्तावित की गई है।

इसी तरह अक्टूबर माह में भी आयोग द्वारा 2 परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। पहली 71 – सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) की परीक्षा 05 अक्टूबर, 2025 को तथा दूसरी 68 – सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 (सामान्य शाखा) एवं 68 – सहायक सांख्यिकी अधिकारी वर्ग-1 (अभियांत्रण शाखा) की परीक्षा 12 अक्टूबर, 2025 को जबकि  72 – जिला उपनिबंधक विवाद प्रतिवेदन अधिकारी तिथि अलग से जारी होगी भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन 09-10 नवम्बर, 2025 को प्रस्तावित किया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: शिक्षा विभाग में 1556 पदों पर जल्द होगी भर्ती uttarakhand school teaching job

आयोग द्वारा यह भी बताया गया है कि परीक्षा कार्यक्रम में शामिल सभी तिथियां संभावित हैं, और आयोग द्वारा परिस्थितियों के अनुसार इन तिथियों में परिवर्तन किया जा सकता है। विज्ञापन संख्या 68 के अंतर्गत आने वाले कुछ पदों की परीक्षा तिथि, माननीय उच्च न्यायालय के आदेश तक स्थगित रखी गई है।

अभ्यर्थियों के लिए सुझाव:

सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं को सलाह दी जाती है कि वे अब इस परीक्षा शेड्यूल के अनुसार अपनी रणनीति तैयार करें। परीक्षा की सटीक तिथि घोषित हो जाने से बेहतर टाइम मैनेजमेंट और रिवीजन प्लानिंग की दिशा मिलती है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर नजर बनाए रखें और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल ईमेल [email protected] पर ही संपर्क करें।


यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: प्रधानाचार्य‌ भर्ती 692 पदों पर जल्द परीक्षा तिथि घोषित uttarakhand principal bharti

More in UTTARAKHAND GOVT JOBS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!