Connect with us
mobile phone call screen dialing interface change 2025 update today
फोटो सोशल मीडिया Mobile call screen change

Highlights

Mobile call screen Change: मोबाइल कॉल स्क्रीन क्यों बदली? जानिए बड़ा कारण..

mobile phone call screen dialing interface change 2025 update today: मोबाइल कॉल स्क्रीन अचानक क्यों बदली? यूज़र्स परेशान, जानिए पुराने और नए इंटरफेस का फर्क

mobile phone call screen dialing interface change 2025 update today: अगर आप भी हाल ही में किसी को कॉल करते समय हैरान रह गए हों कि आपके फोन की कॉल स्क्रीन पहले जैसी नहीं दिख रही, या किसी का फोन उठाने में भी  उलझन हो रही है कि ये क्या हो गया है, तो आप अकेले नहीं हैं। पिछले दो दिनों से देशभर के स्मार्टफोन यूज़र्स इस बदलाव को महसूस कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर लगातार अपनी चिंता जता रहे हैं।

दरअसल बीते एक दो दिन से मोबाइल का कॉलर या डायलर इंटरफेस अचानक बदल गया है। यानी नए आइकन, लेआउट या टैब नजर आ रहे हैं। यहां तक कि कॉल उठाने, कॉल काटने, स्पीकर और म्यूट जैसे ज़रूरी विकल्प अब अलग डिज़ाइन और जगह पर दिख रहे हैं, जिससे लंबे समय से पुरानी स्क्रीन और सेटिंग के आदी लोग अचानक असहज महसूस कर रहे हैं। इतना ही नहीं क‌ई परिजन तो इसके लिए अपने बच्चों को भी दोषी ठहरा रहे हैं। तो कोई मोबाइल खराब होने की शिकायत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Jitendra jitu negi case: जीतेन्द्र नेगी का शव रखकर सड़क पर उतरे लोग, किया चक्काजाम

तकनीकी कारण – गूगल फोन ऐप का नया अपडेट Material 3 Expressive

कुल मिलाकर इन दिनों सोशल मीडिया में भी इसी विषय पर घमासान मचा हुआ है। इस संबंध में कई यूज़र्स का कहना है कि उन्होंने न तो कोई नई ऐप डाउनलोड की और न ही कोई सेटिंग बदली, इसके बावजूद कॉल इंटरफेस खुद-ब-खुद बदल गया। और यह बदलाव सिर्फ किसी एक ब्रांड तक सीमित नहीं रहा बल्कि अलग-अलग कंपनियों के फोन में एक साथ दिखाई दिया है। आपको बता दें कि आपको इस संबंध में घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आपका फोन भी सही है और बच्चों ने इसकी सेटिंग में कोई छेड़छाड़ भी नहीं की है।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi disaster: उत्तरकाशी में फिर जलप्रलय स्यानाचट्टी में बनी झील डूबा पूरा इलाका

इस संबंध में तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि ये Google Phone App के लेटेस्ट अपडेट के कारण हो रहा है। ज़्यादातर एंड्रॉयड मोबाइल में कॉलिंग के लिए यही ऐप डिफॉल्ट रूप से इस्तेमाल होता है। हाल ही में गूगल ने इसका नया वर्ज़न Material 3 Expressive जारी किया है, जिसमें इंटरफेस को पूरी तरह से री-डिज़ाइन किया गया है। यही वजह है कि अचानक कॉल स्क्रीन बदल गई।

पुराने और नए इंटरफेस का तुलनात्मक अध्ययन

श्रेणी (Category) पहले की सेटिंग (Old Settings) नई सेटिंग (New Settings)
कॉल स्क्रीन इंटरफेस पारंपरिक हरा-लाल बटन, सिंपल UI नया डिज़ाइन, गोल आइकन और आधुनिक लेआउट
कॉल काटने का बटन (End Call) बीच में लाल रंग का बड़ा बटन, साफ और आसानी से दिखने वालाUI आकार में छोटा और नीचे की ओर खिसका हुआ, कई यूज़र्स को खोजने में दिक्कत
डायलर पैड साधारण न्यूमेरिक पैड, बड़े और गोल आकार के आइकॉन, बिना अतिरिक्त फीचर्स स्मार्ट सर्च सपोर्ट, कांटेक्ट सुझाव के साथ इंटरफेस
कॉल हिस्ट्री व्यू सामान्य लिस्ट फॉर्मेट टैब बेस्ड व्यू, कॉल हिस्ट्री को अलग-अलग कैटेगरी में
स्पैम कॉल अलर्ट सीमित स्तर की पहचान उन्नत AI-बेस्ड स्पैम कॉल पहचान और वॉर्निंग सिस्टम
कांटेक्ट सर्च केवल सेव्ड नंबर या नाम पर आधारित टाइप करते ही स्मार्ट सर्च, नंबर और नाम दोनों में सुझाव
कस्टमाइजेशन विकल्प बेहद सीमित थीम, लेआउट और नोटिफिकेशन सेटिंग्स में ज्यादा विकल्प
सिस्टम अपडेट लिंक सीधे सिस्टम अपडेट से जुड़ा बदलाव नहीं गूगल फोन/डायलर ऐप का नया अपडेट सेटिंग बदल रहा है

यूज़र्स की नाराज़गी

टेक्नोलॉजी फ़ोरम्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हज़ारों यूज़र्स ने शिकायत दर्ज की है कि नया लेआउट इस्तेमाल करने में कठिन और जटिल लग रहा है। उनका कहना है कि अचानक आए इस बदलाव ने कॉलिंग अनुभव को और उलझा दिया है। सबसे जरूरी बात की अचानक हुए इस बदलाव से हुए मानसिक तनाव भी हुआ है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स का यह बड़ा सवाल है कि क्या कंपनियां बिना सहमति के इतना बड़ा बदलाव कर सकती हैं? क्योंकि फोन हर किसी की रोज़मर्रा की ज़रूरत है और ऐसे अचानक किए गए बदलाव लोगों को असुविधा में डालते हैं।
यह भी पढ़ें- Online Gaming Ban: ड्रीम 11 फैंटेसी एप आनलाइन गेमिंग बंद बिल पास अब होगी 3 साल की सजा

समाधान क्या है? Mobile call screen change solution

अगर कोई उपभोक्ता पुराने इंटरफेस पर लौटना चाहता है, तो उसके पास दो विकल्प मौजूद हैं। पहला है – सेटिंग्स से गूगल फोन ऐप का अपडेट अनइंस्टॉल करके पुराने वर्ज़न पर जाया जा सकता है। इसके लिए डायलर एप को लांग प्रेस करें, i यानी app info पर क्लिक करें। उसके बाद दाएं तरफ तीन डाट्स दिखाई देंगे। जिस‌ पर क्लिक करके uninstall update का विकल्प मिलेगा। जिस पर क्लिक करने पर पुराना डायलिंग इंटरफेस वापस आ जाएगा। इसके अलावा, थर्ड-पार्टी डायलर ऐप्स का भी सहारा लिया जा सकता है। कुल मिलाकर यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि तकनीकी कंपनियां भले ही इसे यूज़र एक्सपीरियंस बेहतर करने की कोशिश बता रही हों, लेकिन हकीकत यह है कि अचानक हुए इस बदलाव ने बड़ी संख्या में लोगों को उलझन में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें- बिग बेक्रिग: बंद हुआ dream11, यूजर्स ऐप से निकाल लें पैसे MY11 Circle MPL रमी लूडो पर भी असर

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in Highlights

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!