Highlights
UKSSSC exam date update: कनिष्ठ सहायक DV, वन दरोगा फिजिकल की तिथि घोषित
By
UKSSSC latest update van daroga junior assistant exam of 840 post physical documents verification DV date 2025 uttarakhand news today: यूकेएसएसएससी की बड़ी भर्ती अपडेट: 840 पदों पर प्रक्रिया अंतिम चरण में, नवम्बर में होगी वन दरोगा की शारीरिक परीक्षा, दिसंबर में कनिष्ठ सहायक के लिए अभिलेख सत्यापन….
UKSSSC latest update van daroga junior assistant exam of 840 post physical documents verification DV date 2025 uttarakhand news today: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। लम्बी जद्दोजहद के बाद आखिरकार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC), भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर एक बार फिर पटरी पर लोटने लगा है। पेपर लीक मामले के बाद अब आयोग एक बार फिर से आगामी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया है। इसी संबंध में आयोग ने बीते रोज दो अलग-अलग आदेश जारी कर राज्य के युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाया है।
जी हां … समूह-ग के अंतर्गत आयोग की दो अहम भर्ती प्रक्रियाएं, वन दारोगा के 124 पद और कनिष्ठ सहायक समेत 716 पद, अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। आयोग ने लिखित परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद आगे की प्रक्रिया की तिथियां भी तय कर दी हैं।
यह भी पढ़ें- UKSSSC paper leak: आयोग का बड़ा कारनामा परीक्षा नियंत्रक की किताब से ही पूछ डाले 6 सवाल
कनिष्ठ सहायक भर्ती में दस्तावेज़ सत्यापन एक से 10 दिसंबर तक
इस संबंध में आयोग सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल के अनुसार, विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर सहायक-सह स्वागतकर्ता, स्वागत कार्य पर्यवेक्षक और आवास निरीक्षक पदों की भर्ती के लिए चार अक्टूबर 2024 को विज्ञापन जारी किया गया था। इसके बाद आयोग ने 19 जनवरी 2025 को लिखित परीक्षा आयोजित की। परीक्षा परिणाम के आधार पर 28 मार्च 2025 को टंकण परीक्षा के लिए औपबंधिक श्रेष्ठता सूची जारी की गई थी। तदोपरांत 18 अगस्त से 5 सितंबर 2025 के बीच टंकण परीक्षा संपन्न हुई।
अब इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन 1 से 10 दिसंबर 2025 के बीच किया जाएगा। अभिलेख सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग अंतिम परिणाम जारी करेगा और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- UKSSSC exam date 2025: सहायक विकास अधिकारी की नई परीक्षा तिथि घोषित
वन दारोगा भर्ती: शारीरिक दक्षता परीक्षा 20 से 22 नवंबर तक
वहीं दूसरी ओर वन दारोगा के 124 पदों के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की तारीखें भी तय कर दी गई हैं। यह परीक्षा 20 से 22 नवंबर 2025 के बीच महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर (देहरादून) में तीन दिनों तक चलेगी। आयोग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि इसमें केवल वही अभ्यर्थी शामिल होंगे जिन्होंने 22 जून 2025 को आयोजित लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। गौरतलब है कि पहले यह परीक्षा 28 अक्टूबर 2025 से शुरू होनी थी, लेकिन आयोग ने पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद अक्टूबर माह में प्रस्तावित सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं।
यह भी पढ़ें- UKSSSC forester exam: बदल सकती है उत्तराखण्ड वन दरोगा शारीरिक परीक्षा की तिथि
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
