Connect with us
Caller ID real name will be visible on mobile screen from next month, CNP facility also start uttarakhand news live latest update today
Image : सांकेतिक फोटो ( Mobile Caller ID Name)

Highlights

Caller ID: अगले महीने से मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम CNP सुविधा शुरू

Mobile Caller ID Name  : अगले महीने से फोन स्क्रीन पर कॉल करने वाले का दिखेगा असली नाम, सीएनएपी सुविधा होगी शुरू…

Caller ID real name will be visible on mobile screen from next month, CNP facility also start uttarakhand news live latest update today  : उत्तराखंड समेत देशभर के मोबाइल व लैंडलाइन फोन के स्क्रीन पर कॉल करने वाले व्यक्ति का असली नाम दिखने वाला है। दरअसल केंद्र सरकार अगले महीने से (सीएनएपी) सुविधा शुरू कर सकती है। इससे पहले मार्च 2026 तक इसे चरणबद्ध तरीके से लागू करने की चर्चा जोरों पर थी। बताते चले सरकार के निर्देश पर हरियाणा और हिमाचल में इस सुविधा का ट्रायल सफलतापूर्वक किया जा चुका है। जिसके बाद दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को 15 दिसंबर तक इस सुविधा को पूरे देश में लागू करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार की इस सुविधा के तहत थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़े :Mobile call screen Change: मोबाइल कॉल स्क्रीन क्यों बदली? जानिए बड़ा कारण..

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देशभर में मोबाइल व लैंडलाइन फोन के स्क्रीन पर अब कॉल करने वाले व्यक्ति का असली नाम दिखने की सुविधा CNAP शुरू होने वाली है। दरअसल केंद्र सरकार ने कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि नई प्रणाली में कॉल करने वाले का वही नाम दिखाई देगा जो उसने अपने उपभोक्ता आवेदन फार्म में भरा था। टेलीकॉम कंपनियों ने हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में इस प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है। अब इन्हें निर्देश दिए हैं गए हैं कि 30 नवंबर तक अपने नेटवर्क पर इस प्रणाली को शुरू कर दें। इसके बाद 15 दिसंबर तक देश के हर नेटवर्क पर कॉलर का नाम दिखना अनिवार्य कर दिया गया है।

साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए आएगा CNAP ( cyber fraud CNAP) 

बताते चले CNAP सुविधा के तहत धोखाधड़ी और साइबर अपराधों पर लगाम लगाई जा सकती है ,हालांकि इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को इसे निष्क्रिय करने का विकल्प भी मिलेगा। पहले ट्राई ने कहा था कि सीएनएपी सुविधा केवल इच्छुक उपभोक्ताओं को ही उपलब्ध कराई जाए ,लेकिन दूर संचार विभाग का मानना था कि यह सेवा स्वचालित रूप से सभी को दी जानी चाहिए ताकि धोखाधड़ी पर लगाम लगाई जा सके।

जानें क्या है CNAP ( Calling Name Presentation) 

बताते चले CNAP का पूरा नाम कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन है, जो एक सरकार समर्थित और ट्रू कॉलर का वेरीफाइड वर्जन माना जा सकता है। इसमें ट्रूकॉलर जैसी एप्स क्राउड सोर्स किए गए डेटा पर डिपेंड रहती है। हालांकि इसमे CNAP मे नंबर के साथ कॉल करने का आधार लिंक नाम नजर आएगा जो अनजान नंबरों के साथ-साथ आपके फोन में सेव्ड कांटेक्ट पर भी काम करेगा। यानी जब भी आपको कोई कॉल करेगा तो पहले उसे नंबर के साथ लिंक आधार कार्ड वाला नाम नजर आएगा फिर आपके फोन में सेव उस कांटेक्ट का नाम दिखेगा। बताते चले देश में पिछले कुछ समय से लगातार जो साइबर फ्राड हो रहे है उन्हें रोकने के लिए इस सिस्टम को लाया जा रहा है जिसकी मंजूरी पिछले महीने मिल गई थी।

More in Highlights

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!