Connect with us
PUSHKAR SINGH DHAMI RESIGN. Jpg

PUSHKAR SINGH DHAMI

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, कहा मुझे पद का लालच नही

PUSHKAR SINGH DHAMI RESIGNATION: पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह को सौंपा अपना इस्तीफा कहा मुझे पद का कोई लालच नहीं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दोपहर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात कर उनको मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया है। पुष्कर सिंह धामी का इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए राज्यपाल ने धामी से राज्य में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होने एवं पदभार ग्रहण करने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कहा है।इस अवसर पर पुष्कर धामी के  साथ केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज,अरविंद पांडेय, यतीश्वरानंद, गणेश जोशी शामिल थे। धामी ने कहा कि मुझे किसी पद का लालच नहीं है। मैंने पार्टी के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निभाया है। धामी ने कहा कि ‘मुझे खुशी यह है कि उत्तराखंड की जनता ने हमें बहुमत दिया है।इसके साथ ही नई सरकार के मुखिया के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, एवं सतपाल महाराज के नाम भी चर्चा में हैं।(PUSHKAR SINGH DHAMI RESIGNATION)

उत्तराखंड में छह महीने पहले सत्ता की कमान संभालने वाले सीएम पुष्कर धामी बीजेपी की वापसी कराकर हर चुनाव में सत्ता परिवर्तन की रवायत को तोड़ने मे कामयाब रहे, लेकिन अपनी सीट ही नहीं बचा सके. सूबे की हाई प्रोफाइल खटीमा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र कापड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को करारी मात दी है.

देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

More in PUSHKAR SINGH DHAMI

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!