Raju Srivastava death: गजोधर काका के नाम से लोगों के बीच पहचान बनाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल्ली एम्स में निधन
सबको हंसाकर गदगद करने वाले मशहूर कॉमेडियन तथा( जिन्हें अक्सर गजोधर के रूप में श्रेय दिया जाता है) राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। बता दें कि राजू श्रीवास्तव का आज दिल्ली एम्स में निधन हो गया है। बताते चलें कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम करने के दौरान कार्डियक अरेस्ट आया था जिसके बाद से उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। राजू श्रीवास्तव 58 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम बड़े नेताओं और फिल्मी जगत की हस्तियों ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया है।(Raju Srivastava death)
राजू श्रीवास्तव से जुड़ी कुछ जानकारी हम आपसे साझा करने जा रहे हैं।राजू श्रीवास्तव का जन्म यूपी के कानपुर में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था। बता दें कि राजू श्रीवास्तव का बचपन का नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। राजू को बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी के शौकीन थे उन्होंने अपनी कॉमेडी की शुरुआत द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो से की थी। इस शो से सफलता मिलने के पश्चात राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। राजू श्रीवास्तव की शादी 1993 में शिखा श्रीवास्तव से हुई थी, उनके दो बच्चे भी है।