Hitesh Thakur CA Mandi: माता-पिता ने मेहनत मजदूरी कर बेटे को पढ़ाया, बेटे हितेश ने चार्टेड एकाउंटेंट बन बढ़ाया उनका मान….
देश के कई होनहार युवाओं ने अपनी काबिलियत, कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते कई बार इस बात को सही साबित किया है कि ‘सीमित संसाधनों में भी सफलता अर्जित की जा सकती है, बशर्तें मन में कुछ करने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो।’ आज फिर चंद शब्दों के इस वाक्य को सही साबित करने वाले एक और होनहार युवा से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से देवभूमि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रिवालसर के गरलौनी गांव के हितेश ठाकुर की, जिन्होंने सीए (चार्टेड एकाउंटेंट) की परीक्षा को उत्तीर्ण कर ली है। बता दें कि एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले हितेश के पिता मनोहर लाल, ‘जालपा टी-स्टाल’ के नाम से चाय की दुकान चलाते हैं जबकि उनकी मां एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। माता पिता ने दिन रात मेहनत मजदूरी कर जिस बेटे की पढ़ाई में कभी कोई कसक नहीं छोड़ी, उसकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से आज वे फूले नहीं समा रहे हैं। वास्तव में हितेश ने न सिर्फ आज अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से अपने माता-पिता का मस्तक गर्व से ऊंचा करके उनका नाम रोशन किया है बल्कि वह देश के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गए हैं।
(Hitesh Thakur CA Mandi)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गंगनौला गांव के विनय पांडेय बने चार्टर्ड अकाउंटेंट, सरकारी स्कूल से की पढ़ाई
आपको बता दें कि देश की सबसे कठीन प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल सीए की परीक्षा बीते मई में आयोजन की गई थी। बीते बुधवार 5 जुलाई को ही चार्टेड एकाउंटेंट आफ इंडिया की ओर से परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है, जिसमें हितेश ठाकुर ने भी सफलता प्राप्त की है। सबसे खास बात तो यह है कि देश भर के 25,841 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। जिनमें से केवल 8.33 % अभ्यर्थियों ने ही इस परीक्षा में सफलता अर्जित की है, जिनमें हितेश भी शामिल हैं। बताते चलें कि हितेश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही स्कूल से प्राप्त करने के उपरांत हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह से उत्तीर्ण की है। जिसके पश्चात छह वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद हितेश ने महज 23 वर्ष की उम्र में सफलता का यह मुकाम हासिल किया है। जिसका श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
(Hitesh Thakur CA Mandi)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पिथौरागढ़ के लोकेश बने सिक्योरिटी आफीसर, DSB कैंपस से की है पढ़ाई