देवभूमि दर्शन
Operation guddar narendra sindhu: कुलगाम मुठभेड़ में लांस नायक नरेंद्र सिंधु शहीद
Narendra Sindhu Army Martyr: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में हुई मुठभेड़ के दौरान कैथल के लांस नायक नरेंद्र सिंह सिंधु हुए शहीद, अगले महीने छुट्टी पर आने वाले थे घर…
Indian army RR lance naik narendra sindhu haryana Martyr operation guddar Kulgam encounter jammu kashmir uttarakhand news today: जम्मू कश्मीर के कुलगाम से समूचे देशवासियों के लिए एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में हरियाणा के लांस नायक नरेंद्र सिंह सिंधु शहादत को प्राप्त हो गए। जैसे ही इस घटना की जानकारी उनके परिजनों समेत समस्त ग्रामीणों को मिली तो उनमें शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़े :पाक संग मुठभेड़ में बिहार के छोटू शर्मा शहीद, मई में हुई थी शादी chotu sharma army Martyr bihar
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के कैथल रोहेडा के निवासी 28 वर्षीय नरेंद्र सिंह सिंधु तीन राज राइफल मे सिपाही के पद पर तैनात थे ,जो करीब 9 साल पहले दिल्ली से भर्ती हुए थे। दरअसल नरेंद्र की करीब 4 साल पहले राष्ट्रीय राइफल श्रीनगर में तैनाती हुई थी ,जहाँ पर वो अपनी सेवाएं दे रहे थे। इस बीच बीते सोमवार को नरेंद्र श्रीनगर के पास घाटियों में अपने साथियों के साथ गश्त पर थे। तभी सोमवार की सुबह आतंकियों ने उन पर गोलाबारी की जिसके कारण मुठभेड़ में नरेंद्र को गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में नरेंद्र को श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया।
नरेंद्र की शहादत की खबर से टूटे परिजन
घटना की सूचना मिलते ही नरेंद्र के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा वहीं पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। वीरगति को प्राप्त हुए लांस नायक नरेंद्र सिंह को आज मंगलवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके गांव में अंतिम विदाई दी जाएगी। बताते चले नरेंद्र के छोटे भाई वीरेंद्र अमेरिका में निवासरत हैं जो होटल में सहायक की नौकरी करते है। वही नरेंद्र के पिता दलबीर सिंह किसान और मां रोशनी गृहणी है। नरेंद्र अपने पीछे अपने माता-पिता छोटे भाई समेत दो बहनो को हमेशा के लिए छोड़ गए हैं।
गुड्डर ऑपरेशन के दौरान शहादत को प्राप्त हुए नरेंद्र सिंह सिंधु
भारतीय सेना ने कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया था। जिसके बाद बीते सोमवार सुबह गुड्डर के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फिर से मुठभेड़ शुरू हुई। सेना ने इस ऑपरेशन को गुड्डर नाम दिया है। इस दौरान हरियाणा के कैथल के लांसनायक नरेंद्र सिंधु शहीद हुए ।
नरेंद्र से उनके परिजनों की रविवार को हुई थी अंतिम बात, अगले महीने आने वाले थे घर
नरेंद्र के चचेरे भाई विक्रम ने बताया कि बीते रविवार को उनकी अंतिम बार नरेंद्र से बातचीत हुई थी। इतना ही नही बल्कि नरेंद्र की शादी को लेकर भी बातचीत चल रही थी जिसके कारण वह एक अक्टूबर को छुट्टी लेकर घर आने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उनकी शहादत की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया। नरेंद्र करीब साढ़े 3 महीने पहले छुट्टी पर घर आए थे। करीब एक महीना घर रहने के बाद वो ढाई महीने पहले ड्यूटी पर लौट गए थे।
नरेंद्र अपने जन्मदिन से पहले आने वाले थे घर, मगर कश्मीर से आई बुरी खबर
नरेंद्र का जन्म 5 अक्टूबर 1996 को गांव रोहेड़ा में हुआ था जिन्होंने अपनी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई गांव के एक प्राइवेट स्कूल से की थी। परिजनो ने बताया कि जम्मू कश्मीर में नरेंद्र की ड्यूटी का समय पूरा होने वाला था और वो वहां से ट्रांसफर होकर आसपास के क्षेत्र में आने वाले थे जिसके बाद परिजन उनकी शादी करवाने के सपने देख रहे थे।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।
