Indian army news today : छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौट रहे सेना के जवान की गई जिंदगी, परिजन सदमे मे …
Indian Army Soldier Takhuram of curu rajasthan died Martyr road Accident while returning to duty jammu kashmir uttarakhand national news live today : राजस्थान से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पर छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर वापिस लौट रहे भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में जिंदगी चली गई। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है वहीं मृतक के परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड पुलिस से दुखद खबर, बरसाती नाले में बहने से जवान की मौत
Takhuram Rajasthan army soldier: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के चूरू खेजड़ा निवासी 34 वर्षीय तखूराम बाना पुत्र श्रवण कुमार बाना भारतीय सेना के जवान थे। दरअसल तखूराम वर्ष 2013 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे, जिनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में थी। कुछ दिन पहले तखूराम छुट्टियों पर अपने घर आए थे जो छुट्टियां बिताकर वापिस रविवार को ड्यूटी पर लौट रहे थे। इस बीच जैसे ही वह राजस्थान के चूरू के सरदारशहर के मेगा हाईवे पर बस पकड़ने के लिए रविवार शाम के करीब 7 बजे बस स्टैंड की ओर जाने लगे तो इससे पहले ही मेगा हाईवे पर वन विभाग कार्यालय के सामने एक मिनी बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी जिससे मौके पर ही उनकी जिंदगी चली गई।
10 वर्षीय मासूम बच्चे के सिर से उठा पिता का साया ( rajsthan accident news)
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहां पर उन्होंने मिनी बस को जब्त कर चालक की तलाश शुरू की। बताते चले हादसे का शिकार हुए तखूराम के परिजनो पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद से उनकी पत्नी पुष्पा बार बार बेसुध हो रही है। तखूराम अपने पीछे अपने 10 वर्षीय बेटे निर्जन और पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए है। बताया जा रहा है की तखूराम की शादी कोहिना गांव मे हुई थी। तखूराम बाना तीन भाइयों में सबसे छोटे थे जिनके दो भाई खेती-बाड़ी करते हैं। बीते सोमवार को सेना के जवान तखूराम को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई इस दौरान हर किसी की आँखे नम थी ।