Prabhat Gaur army martyr: सेना व आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में बुलंदशहर के प्रभात गौड़ हुए शहीद, जेसीओ पैरा कमांडो की पोस्ट पर थे तैनात, दो बच्चों के पिता थे प्रभात...
Indian army JCO para commando prabhat Gaur uttar pradesh martyr operation guddar Kulgam encounter jammu kashmir uttarakhand news today:जम्मू कश्मीर के कुलगाम से समूचे देशवासियों के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर सेना व आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश के प्रभात गौड़ माँ भारती की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बताते चले वीरगति को प्राप्त हुए सेना के जवान प्रभात का पार्थिव शरीर आज मंगलवार को उनके पैतृक आवास ले जाया जाएगा जहां पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र के गांव पाली आनन्दगढ़ी के निवासी 48 वर्षीय प्रभात गौड़ भारतीय सेना में जेसीओ की पैरा कमांडो की पोस्ट पर तैनात थे। दरअसल बीते सोमवार को उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के कुलगाम मे थी जहाँ पर सेना द्वारा गुड्डर के जंगलों में आतंकियों के खातमे के लिए ऑपरेशन गुडडर चलाया जा रहा था जिसमे दो आतंकियों को ढेर किया गया। वही इस बीच आतंकियों और सुरक्षा बलो की मुठभेड़ में प्रभात गौड़ को गोली लगी जिसके कारण वह शहादत को प्राप्त हो गए। जैसे ही उनकी शहादत की खबर परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
आपको जानकारी देते चलें 1998 में प्रभात आर्मी में भर्ती हुए थे जो पैरा कमांडो की पोस्ट पर तैनात थे। प्रभात का परिवार गाजियाबाद के राजनगर में रहता है। प्रभात तीन भाइयों मे बीच के थे जबकि प्रभात के बड़े भाई गाजियाबाद में व्यापारी है वही सबसे छोटे भाई गाजियाबाद की एक कंपनी में नौकरी करते हैं। परिजनों ने बताया कि प्रभात हाई स्कूल पास करने के बाद भारतीय सेना में 1998 में भर्ती हुए थे जिनकी प्रथम तैनाती बैलोर में हुई थी।
एक वर्ष पहले जम्मू कश्मीर में हुआ था तबादला
इतना ही नहीं बल्कि 1 वर्ष पूर्व ही उनका तबादला जम्मू कश्मीर में हुआ था जहां पर उनका प्रमोशन जूनियर कमीशन ऑफिसर के पद पर हुआ था। प्रभात की पत्नी मनोरमा उनकी शहादत की खबर के बाद से बार बार बेसुध हो रही है। प्रभात की एक 19 वर्षीय बेटी सोनिका है जो बीकॉम कर रही है व उनका 11 साल का बेटा खुशहाल अभी पांचवी कक्षा का छात्र है।