उत्तराखण्ड के खटीमा की बेटी एकता शहर से गुमसुदा ,परिजनों ने लगाई आम जनता से मदद की दरकार
जिला उधम जिला उधम सिंह नगर के खटीमा तहसील के आवास विकास कालोनी निवासी एकता वर्मा पुत्री शिक्षक एचपी वर्मा 3 जनवरी की शाम से गुमसुदा है। परिजनों बेटी की तलाश में बहुत परेशान है। खटीमा के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के एड्मिसन सलाहकार अमन अग्रवाल मारवाड़ी ने सोशल मीडिया के अपने पर्सनल अकाउंट पर एकता के लिए आम जनता से मदद की गुहार लगाई है। एकता की मानसिक स्थिति कुछ समय से अस्वस्थ है। बदहवास हालात में एकता को स्वस्तिक अस्पताल रेलवे क्रोसिंग के पास की बस्ती में अंतिम बार देखा गया था।
बता दे की बीएड कॉलेज बनबसा (चम्पावत) प्रथम वर्ष की छात्रा एकता वर्मा पुत्री एचपि वर्मा निवासी आवास विकास कालोनी खटीमा मानसिक रूप से अस्वस्थ है , जिनकी स्थति दिसंबर दूसरे सप्ताह से और भी खराब हो गयी थी , और 3 जनवरी से लापता है। परिजनों ने हर सम्भव बेटी की तलाश की है ,लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। एकता का गोरा रंग, कद 5’2 इंच हल्का कुर्ता पहने हुए है। जिस किसी को भी लापता एकता के बारे में कोई सूचना मिलती है , यहाँ कही भी नजर आती है तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना देने की कृपा करे। अमन ने अपने निजी फेसबुक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी परिजनों की मदद करने के लिए सभी से विन्रम निवेदन किया है। एक मानसिक अस्वस्थ लापता बेटी से उसके परेशान माता पिता को मिलाने में मदद करे। इस पोस्ट को सोशल मीडिया में अधिक से अधिक शेयर करें।
नोट- लापता बेटी एकता को घर पहुँचाने वाले सज्जन को मार्ग व्यय व उचित इनाम भी दिया जाएगा।
पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कर परेशान परिजनों की मदद करे ,गुमसुदा बेटी का पता चलने पर इन नंबरों पर संपर्क करे करे ⇓
फोन नम्बर- 9634798009, 9997079931