Bijapur Naxal attack news : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल ने 12 नक्सलियों को किया ढेर, तीन जवान हुए शहीद..
3 soldiers martyr, 12 Naxalites killed in Chhattisgarh encounter National news Bijapur Naxal attack uttarakhand live DevBhoomi darshan today : छत्तीसगढ़ से समूचे देशवासियों के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। हालांकि इस मुठभेड़ में डीआरजी के तीन जवान शहीद हो गए। तीन जवानों की शहादत की खबर सुनते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़े :Pithoragarh road Accident: पिथौरागढ़ शादी से लौट रहे ITBP जवान की गई जिंदगी
Bijapur Naxal encounter Chattisgarh: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बीजापुर के बस्तर मंडल में दंतेवाड़ा से लगे मंगलोर क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबल नक्सलियों की तलाश के लिए अभियान चला रही थी। तभी इस बीच सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें डीआरजी डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के साथ स्पेशल टास्क फोर्स और सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो ने मोर्चा संभाला। कोबरा कमांडो के मोर्चा संभालते ही 12 नक्सली ढेर हो गए वहीं मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद किए गए।
सेना के तीन जवान शहीद (Bijapur Naxal encounter Chattisgarh)
नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच चली इस मुठभेड़ में DRG के हेड कांस्टेबल मोनू वडाडी, कांस्टेबल दुकारु गोंडे, जवान रमेश सोढ़ी शहादत को प्राप्त हो गए। जबकि DRG के दो जवान घायल हुए है जिनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है की सुरक्षाबलों ने जंगल के आसपास के पूरे इलाके को घेर लिया है जबकि अलग-अलग टीमें नक्सलियों और हथियार जब्त करने के मिशन में जुटी हुई है। मुठभेड़ के आसपास स्थल से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं जिसमें सिंगल लोडिंग राइफल, 303 राइफल के साथ अन्य हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है।