LPG gas cylinder price : एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में हुई कटौती, जनता को मिलेगी राहत…
LPG gas cylinder commercial price reduced in december month 2025 uttarakhand national news live today : उत्तराखंड समेत देशभर के लोगों के लिए सरकारी तेल कंपनियों की ओर से एक राहत की खबर सामने आ रही है कि, आज साल के आखिरी महीने मे एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जिसके चलते तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की है। इतना ही नहीं बल्कि कंपनियों ने प्रति सिलेंडर करीब 10 से 11 रुपए की कटौती की है। जिससे जनता को काफी हद तक राहत मिलने वाली है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand gas Cylinder price: ग्राहकों को लगा झटका, LPG सिलेंडर के बढे दाम
Uttarakhand LPG gas cylinder price today : अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज 1 दिसंबर को एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में गिरावट आने वाली है। दरअसल सरकारी तेल कंपनियों ने गैस के दामों में फेरबदल लागू कर दिया है, जिसके कारण कंपनी की वेबसाइट में आज सोमवार को नए दाम लागू कर दिए गए हैं। इंडियन ऑयल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम अपडेट कर दिए गए हैं। जिसके मुताबिक राजधानी दिल्ली और कोलकाता में यह कटौती करीब ₹10 की है जबकि मुंबई और चेन्नई में यही कटौती ₹11 की हुई है।
LPG के दाम हुए धडाम, 10 से 11 रुपए की कटौती ( LPG cylinder price drop)
राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत की अगर बात की जाए तो अब सिलेंडर 1580 रुपए में उपलब्ध होगा जिसकी पहले कीमत 1590.50 रुपए थी। कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है इसके दाम स्थिर बने हुए हैं। कोलकाता में यही सिलेंडर 1684 रुपए में उपलब्ध होगा जो पहले 1694 रुपए में बिकता था। इसी क्रम में अन्य जगहों पर भी गैस की कीमत में गिरावट देखने को मिलेगी।