Connect with us
Poonam of panipat Haryana psycho killer jealousy hatred beauty killed 4 children with her son uttarakhand national news live DevBhoomi darshan today
Image : social media ( Poonam panipat Psycho Killer)

Highlights

Psycho Killer Poonam: नफरत की आग में बनी साइको किलर हरियाणा की पूनम ने 4 बच्चों को मार डाला

Poonam panipat Psycho Killer  : खूबसूरती के चक्कर में चार बच्चों की ह्त्या करने वाली साइको किलर पुलिस की गिरफ्त मे, बच्ची बड़ी होकर ना हो जाए सुंदर उससे पहले ही खत्म कर देती थी जिंदगी, सगा बेटा भी नही छोड़ा ज़िंदा

Poonam of panipat Haryana psycho killer jealousy hatred beauty killed 4 children with her son uttarakhand national news live DevBhoomi darshan today  : खूबसूरती जिसे देखकर अक्सर लोग दूसरो की ओर आकर्षित होते हैं ,लेकिन क्या हो जब यहीं खूबसूरती आपकी जान की दुश्मन बन जाए। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला हरियाणा से सामने आ रहा है, जहां पर एक साइको महिला ने चार मासूम बच्चों की ह्त्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वो नही चाहती थी कि उससे ज्यादा खूबसूरत कोई और दिखे।

यह भी पढ़े :Pithoragarh News: प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर दो युवतियों की ह्त्या, क्षेत्र में मचा हड़कंप……

Poonam Psycho Killer panipat Haryana: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के पानीपत के भावड गांव की पूनम ने चार मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं बल्कि महिला के इस पागलपन का किस्सा वर्ष 2021 में शुरू हुआ। इस दौरान पूनम ने पहली बार अपनी जेठानी की बेटी 6 साल की विधि को अपना शिकार बनाया जिसके चेहरे पर उसने बड़ी केतली से खौलती हुई चाय डाली जिससे वो बुरी तरह झुलस गई। वो तो गनीमत रही कि हादसे में बच्ची की जिंदगी बच गई। उस समय इस मामले को बच्ची के पिता ने दुर्घटना समझकर छोड़ दिया। लेकिन पूनम की सोच यही नहीं रुकी उसका एक अजीब पागलपन था की बच्ची बड़ी होकर उससे ज्यादा सुंदर ना हो जाए इसलिए वो बच्चियों के बड़े होने से पहले ही उन्हें मार देती थी।

वर्ष 2023 मे अपने बेटे व ननद की बेटी को उतारा मौत के घाट ( hariyana breaking news)

पुलिस प्रशासन ने सीरियल किलर पूनम को हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ में पूनम ने कबूल किया कि उसे सुंदर बच्चियों से सख्त नफरत थी इसी मानसिकता के कारण वो साइको किलर बन गई। वर्ष 2023 में पूनम ने दो हत्याएं की जिसमें पहली बच्ची 11 वर्षीय इशिका थी जो उसकी ही ननद की बेटी थी। पूनम ने इशिका को हौद मे डुबोकर मार डाला था। किसी को उस पर शक ना हो इसलिए उसने अपने खुद के बेटे शुभम को भी मार डाला। अगस्त 2025 में पूनम मायके गई जहां पर उसने अपनी भतीजी जिया को रात के समय अपने साथ सुलाकर पानी से भरे टब मे डुबोकर मार डाला।

विधि की ह्त्या के बाद खुला पूनम का राज ( hariyana crime news poonam)

1 दिसंबर 2025 को पूनम ने फिर से विधि को निशाना बनाया जिसने इस बार बच्ची को पानी के टब मे डुबोकर मार डाला लेकिन यही गलती उसको भारी पड़ गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ की 6 साल की बच्ची खुद टब में नहीं डूब सकती इतना ही नही बल्कि कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद था। पुलिस की माने तो पूनम स्मार्ट और समझदार थी लेकिन उसकी सोच किसी साइको से कम नहीं थी। जब भी वह किसी सुंदर बच्ची को देखती थी तो उसका दिमाग खराब हो जाता था उसे ऐसा लगता था कि उससे सुंदर कोई और नहीं हो सकता जिसकी वजह से वह बच्चियों को मार देती थी। हैरानी की बात तो यह है की आरोपी पूनम ने सबको पानी में डुबोकर मारा है।

पढ़ी लिखी बहू निकली साइको किलर ( hariyana news today)

बताते चले आरोपी पूनम MA पॉलिटिकल साइंस तक पढ़ी है, जिसने BED भी किया है। वर्ष 2019 में पूनम की शादी नवीन से हुई थी। 2 साल बाद 2021 में उसने शुभम को जन्म दिया और 2023 मे अपने ही बेटे को मार डाला। परिवार के सभी लोग पूनम को समझदार समझते थे लेकिन उसकी कहानी कुछ और ही निकली।

More in Highlights

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!