जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के बीच मुठभेड़ में उत्तराखण्ड का एक और जवान देश के लिए शहीद
#ArmyCdrNC and all ranks salute the supreme sacrifice of our brave soldiers & offer deepest condolences to the families @adgpi @PIB_India @SpokespersonMoD pic.twitter.com/8dxYaZWPQ8
— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) October 26, 2018
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला अभी भी जारी है। जम्मू-कश्मीर के बारामूला इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। ये मुठभेड़ बारामूला के सोपोर इलाके में चल रही है, बताया जा रहा है कि यहां पर करीब 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं। सेना ने दो आतंकी को मार गिराया है।दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी की आवाजें आ रही हैं। इसी मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। एनकाउंटर अभी भी चल रहा है।सोपोर के मलगनिपोरा इलाके में स्थित एक घर में ये आतंकी छिपे हुए थे और रुक-रुक कर सेना के जवानों पर फायरिंग कर रहे हैं। मुठभेड़ को देखते हुए इलाके की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है, ताकि आतंकियों को कोई बाहरी मदद ना पहुंच पाए।
बता दें कि गुरुवार को कश्मीर घाटी के बारामुला और अनंतनाग में एनकाउंटर के दौरान छह आतंकवादियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। अधिकारी ने बाताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने अथोरा गांव को चारों तरफ से घेर लिया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को चुनौती दी। इस पर छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू की। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों की पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है।’ बारामूला में ही गुरुवार को जवानों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया था।