Panchachuli Desh Kumaoni Song: चांदनी इंटरप्राइजेज यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुआ है खूबसूरत गीत पंचाचुली देश, गायक गणेश मर्तोलिया के साथ गायिका रूचि जंगपांगी ने दी है अपनी मधुर आवाज…
Panchachuli Desh Kumaoni Song: उत्तराखण्ड संगीत जगत में आए दिन नए-नए पहाड़ी गीत रिलीज होते रहते हैं। जिनमें से कुछ गीत ऐसे भी होते हैं जो श्रोताओं/दर्शकों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रहते हैं। आज हम आपको हाल ही में रिलीज हुए एक ऐसे ही गीत से रूबरू कराने जा रहे हैं। जी हां.. बात हो रही है चांदनी इंटरप्राइजेज यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुए नए कुमाऊनी गीत पंचाचुली देश की, जिसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां इस गीत को महज एक पखवाड़े के भीतर 5 लाख से अधिक दर्शकों द्वारा देखा जा चुका है वहीं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी यह गीत ट्रेडिंग बना हुआ है। यह भी पढ़ें- यूट्यूब से कैसे हट गया सुपरहिट गीत चाहा का होटल 2.0 गीत…
गीत के विडियो वर्जन में कलाकार देवेन्द्र बबलू और करूणा श्रेष्ठा की जोड़ी आई नज़र, अपने शानदार अभिनय से लगाए चार चांद….
आपको बता दें कि इस गीत पंचाचुली देश को जहां गायक गणेश मर्तोलिया ने स्वयं लिपिबद्ध किया है वहीं गणेश मर्तोलिया के साथ ही गायिका रूचि जंगपांगी की बेहतरीन जुगलबंदी के साथ मधुर गायकी ने गीत की कर्णप्रियता को और भी अधिक सुंदर बनाया है। बात अगर गीत के वीडियो की करें तो पहाड़ की हसीन वादियों में फिल्माए गए इस गीत के विडियो वर्जन में देवेन्द्र बबलू और करूणा श्रेष्ठा की जोड़ी ने अपने शानदार अभिनय से चार चांद लगाए हैं। बताते चलें कि गीत को सियोन श्रेष्ठा ने निर्देशित किया है और कोरियोग्राफर की भूमिका भी उन्हीं के द्वारा निभाई गई है। जबकि खुशाल सिंह ने संगीत निर्देशक की भूमिका बखूबी निभाते हुए विभिन्न संगीतकारों के साथ गीत को और भी अधिक मनमोहक बना दिया है। यह भी पढ़ें- युवा गायिका श्रद्धा का नया पहाड़ी जो दिल छू जाए, दे चुकी हैं धुन्याल गीत पण्डौ की प्रस्तुति….