पीएजीएसवाई(PMGSY): पीएमजीएसवाई के तहत उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में मिली 120 सड़कों को मंजूरी, एक-दो दिन में शुरू होगा काम, कई गांवों को मिलेगा रोजगार(Employment) :-
21वीं सदी के इस नए भारत में भी अभी तक राज्य के कई गांव सड़क सुविधा से वंचित हैं, इन गांवों के लोग आए दिन सड़क बनाने की मांग करते रहते हैं। आज राज्य के इन्हीं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए राहत भरी खबर आ रही है गांव को शहर से जोड़ने वाली 120 सड़कों के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। जी हां.. गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत दो-तीन दिन में 120 सड़कों पर कार्य शुरू हो जाएगा। बता दें कि वर्तमान में उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में 700 सड़कों पर पहले से ही कार्य चल रहा है हालांकि लॉकडाउन लगने के कारण काम बंद रहे और श्रमिकों की भी कमी होने से कार्य में तेजी नहीं आ पाई परंतु अब अनलाक के साथ ही सड़क निर्माण के कार्यों में भी दुबारा तेजी आने लगी है। इसके साथ ही यह पहाड़ में रोजगार(Employment) का भी एक साधन बनेगा। इसी संबंध में बीते शनिवार को राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप (नमामि गंगे) के कार्यालय से पीएमजीएसवाई के सीईओ उदयराज ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यों की समीक्षा की जानकारी ली, इस दौरान उन्होंने कहा अभी पहाड़ों का मौसम अच्छा है जिस दौरान सड़क कार्य में तेजी लाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में चीन सीमा तक आसानी से पहुंचेगी भारतीय सेना, बीआरओ ने रिमखिम तक बनाई सड़क
मुख्यमंत्री ने दिए हैं निर्देश सड़क निर्माण के कार्यों में अधिकांश स्थानीय युवाओं को दिया जाए काम:-
विदित हो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत देश के सभी गॉवो को सड़क से जोड़ने का प्लान तैयार किया गया है। उत्तराखण्ड के कई गॉवो को इस योजना के तहत अभी तक सड़क मार्ग से जोड़ा भी जा चुका है और कई सड़कों को जोड़े जाने की प्रक्रिया गतिमान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार समीक्षा बैठक में पीएमजीएसवाई के सीईओ उदयराज ने कहा है कि सभी खंडों के उन सड़कों पर शीघ्र ही काम शुरु होगा जिनकी सभी औपचारिकताएँ पूरी हो चुकी है, उन्होंने कहा कि वर्तमान मे 700 सड़कों पर 400 करोड़ की लागत का काम चल रहा है, 120 सड़कों पर काम शुरू करने के बाद यह लागत 66 करोड़ की और बढ़ जायेगी, उन्होंने यह भी कहा कि सड़क कार्य मे ढिलाई नहीं की जायेगी। सभी काम तेज़ी के साथ किए जाएँगे। बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सड़क कार्यों मे अधिकतर स्थानीय लोगों को रोज़गार दिया जाएगा, इससे जहां स्थानीय युवाओं को लाभ मिलेगा और सड़क निर्माण के कार्यों मे भी तेज़ी आएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : गांव में पहली बार पहुंची बस, तो ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊं से मनाया जश्न