Connect with us
Navy soldier sardar bairwa died bike accident in Kishangarh, before marriage rajasthan uttarakhand live news today
Image : social media ( sardar bairwa navy Kishangarh)

Highlights

Sardar Bairwa navy: बाइक हादसे में नेवी जवान की गई जिंदगी, कल होनी थी शादी, शापिंग कर लौट रहे थे घर

sardar bairwa navy Kishangarh  : नेवी के जवान सरदार बैरवा की सड़क हादसे में गई जिंदगी, 30 नवंबर को होनी थी शादी, शादी की खरीददारी कर लौट रहे थे घर तभी हो गया हादसा....

Navy soldier sardar bairwa died bike accident in Kishangarh, before marriage rajasthan uttarakhand live news today  : राजस्थान के किशनगढ़ से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है ,जहां पर भारतीय नौसेना के जवान सरदार बैरवा की सड़क हादसे में जिंदगी चली गई। सरदार बैरवा को उनके पैतृक घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई इस दौरान हर किसी की आँखे नम थी। बताते चले सरदार बैरवा रविवार को विवाह के बंधन में बनने वाले थे लेकिन उससे पहले ही एक भीषण सड़क हादसे ने उनकी खुशियों पर ग्रहण लगा दिया।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड: सड़क हादसे में बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की मौत

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के सीकर जिले किशनगढ़ के अरांई तहसील के गोठियाना गांव के निवासी 25 वर्षीय सरदार बैरवा भारतीय नौसेना में ईआरए -4 टेक्निकल के पद पर कार्यरत थे। वह 13 जनवरी 2021 को भर्ती हुए थे। दरअसल सरदार की शादी आगामी 30 नवंबर को होने वाली थी, जिसके चलते उनके घर पर हल्दी और मेहंदी की तैयारी बड़ी जोरों शोरों से चल रही थी। इतना ही नही बल्कि सरदार अपनी शादी को लेकर बेहद खुश थे जो परिवार के सदस्यों के साथ खुद शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। वहीं बीते गुरुवार को सरदार अपने दोस्त के साथ किशनगढ़ में शादी की खरीदारी करने के बाद रात को वापस घर लौट रहे थे। तभी जैसे ही सरदार बैरवा की बाइक अंराई के छोटा लाम्बा और रेबारियो की ढाणी के बीच पहुंची तो तेज रफ्तार से आ रहे अन्य वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक युवक सड़क पर गिर पड़ा जबकि पीछे बैठे सरदार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जवान बेटे को खोने के गम से परिजन सदमे मे ( Kishangarh Rajasthan bike accident)

जैसे ही आसपास के लोगों ने घटना को घटित होता देखा तो उन्होंने तुरंत घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया जबकि मृतक सैनिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रखवाया गया। शुक्रवार की सुबह 11:30 बजे पोस्टमार्टम के बाद सैनिक के शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं बीते शुक्रवार को सैनिक को राजकीय और नौसेना के सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई इस दौरान हर किसी की आँखे भर आई। अपने जवान बेटे को हादसे मे खोने के बाद से उनके परिजन सदमे में है।

परिजनो ने की सरदार को शहीद का दर्जा देने की मांग ( Sardar Bairwa road accident news)

गांव वालों ने बताया की सरदार बैरवा के पिता का कई साल पहले निधन हो चुका है। वहीं उनके परिवार में मां और बड़ा भाई है। बड़ा भाई राजस्थान रोडवेज में कंडक्टर है जबकि उनकी दो बहनों ममता और रेखा की शादी हो चुकी है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद किशनगढ़ के विधायक डॉ. विकास चौधरी राजकीय वाईएन हॉस्पिटल पहुंचे थे जहाँ पर उन्होंने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान परिजनों ने जवान को शहीद का दर्जा देने की मांग की।

More in Highlights

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!