Sainik School Result 2025 : शिरोमणि संस्थान की छात्रा याहवी तोमर , गुरुआर्यन, आर्यमान सिंह बने सैनिक स्कूल 2025 के स्टेट टॉपर ...
Sainik School Result 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने बीते गुरुवार को 2025 के ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है जिसमें शिरोमणि इंस्टीट्यूट के 3 स्टूडेंट ने सैनिक स्कूल 2025 की परीक्षा में स्टेट मे टॉप किया है जो (कर्नाटक, वेस्ट बंगाल, उत्तरप्रदेश) से ताल्लुक रखने वाले हैं। बता दें इस परीक्षा में शिरोमणि संस्थान की छात्रा याहवी तोमर पुत्री अनुज कुमार ने ऑल इंडिया में 33वीं रैंक हासिल कर उत्तर प्रदेश में छठा स्थान और गर्ल्स कैटेगरी में प्रथम स्थान हासिल किया है। जिन्हें 400 में से 378 अंक प्राप्त हुए हैं जिसके चलते उन्होंने कुल 94.5% अंक अर्जित किए है ।
यह भी पढ़े :बधाई: शिरोमणि संस्थान के 123 छात्रों का नवोदय विद्यालय के लिए चयन, बढ़ाया संस्थान का मान….
बता दें याहवी के अलावा शिरोमणि संस्थान के छात्र गुरु आर्यन पुत्र विजय कुमार ने सैनिक स्कूल परीक्षा में 300 में से 282 अंक हासिल किए हैं जिसके चलते उन्होंने कर्नाटक में सातवीं रैंक हासिल की है जबकि ऑल इंडिया में उन्हें 435 वीं रैंक हासिल हुई है। वहीं आर्यमान सिंह पुत्र गणेश प्रसाद सिंह ने 300 में से 283 अंक हासिल किए हैं जिसकी चलते उन्हें वेस्ट बंगाल में तीसरी रैंक हासिल हुई है जबकि ऑल इंडिया में 397 रैंक प्राप्त हुई है। तीनों चयनित विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय शिरोमणि संस्थान के समस्त अध्यापकों और अपने परिजनों को दिया है। तीनों छात्र छात्राओं की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।