गुंजन डंगवाल का बेहतरीन संगीत और शिवम् भट्ट की गायिकी लायी है पहाड़ी गीत “भौजी बाना”
रूद्रप्रयाग जिले का एक पहाड़ी छोरा बचपन से पहाड़ की सुंदर वादियों से कई दूर पंजाब के अमृतसर में रहा और वहीं पला बढ़ा। बेशक वह वास्तव में पहाड़ की वादियों से दूर था लेकिन घर पर हमेशा पहाड़ी माहौल रहने के कारण गढ़वाली सभ्यता एवं संस्कृति में अच्छी तरह घुल मिल गया। गढ़वाली बोली-भाषा बोलने और घर में रोज गढ़वाली गानों की मधुर ध्वनि सुनाई देने के कारण वह खुद भी इन्हें गुनगुनाने लगा, और धीरे-धीरे ही सही आज गढ़वाली में गाने गाना उसका पैशन बन गया। ऐसी ही कुछ कहानी है “मेरी भग्यानी” जैसे सुपरहिट गाने को अपनी मधुर आवाज दे चुके शिवम भट्ट की, जिनके नए गीत “भोजी बाना” की विडियो हम आपको आज दिखाने जा रहे हैं। इस गीत को 24 घण्टे के अन्दर ही 32 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। क्रेएटिव बुड़बक प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज हुए इस गीत को संगीतबद्ध किया है गुंजन डंगवाल ने। देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में गीतकार शिवम भट्ट ने बताया कि इस गीत को ‘मेरी भग्यानी’ के एक महीने बाद रिलीज होना था परन्तु उनकी व्यक्तिगत व्यस्तता के कारण यह गीत काफी देरी से आया है और इस गीत में गुंजन डंगवाल के साथ ही अर्पित शिखर, एवं राहुल ने विशेष सहयोग प्रदान किया है। इसके साथ ही गीत के नाट्य रूपांतरण में रूचि रावत के सुंदर अभिनय ने गीत में चार चांद लगा दिए हैं।