कुमाऊं मण्डल के एजुकेशन हब के नाम से विख्यात हल्द्वानी शहर एक बार फिर सुर्खियों में है, और उसका श्रेय जाता है शहर के दो छात्रों स्वालेहा साजिद व अर्चित गोयल को जिन्होंने ऑल इंडिया सीए की परीक्षा में टॉप टेन में जगह बनाई। बता दे की शहर के दो छात्रों ने सी.ए फाउंडेशन परीक्षा 2018 में टॉप टेन में स्थान बनाकर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। जहाँ शहर की स्वालेहा साजिद ने सी.ए फाउंडेशन परीक्षा 2018 में ऑल इंडिया तीसरा स्थान प्राप्त कर राज्य को गौरवान्वित किया वही अर्चित गोयल ने इस परीक्षा में 8वां स्थान प्राप्त कर प्रेदश का नाम रोशन किया।
मूल शिक्षा – स्वालेहा और अर्चित दोनों ही छात्रों ने काठगोदाम स्थित क्विंस पब्लिक स्कूल से मूल शिक्षा प्राप्त की है तथा सीए की तैयारी के लिए दोनों ही ने छात्रों ने दुर्गा सिटी सेंटर स्थित एलडाइन CA इंस्टीटियूट से कोचिंग ली। स्वालेहा साजिद ने देश भर में तीसरी रैंक प्राप्त कर अपने माता पिता को गौरवान्वित किया जिसके बाद पिता साजिद हुसैन और माँ नाबिला सजिद बेहद खुश है। समाज में जहाँ बेटियों को बोझ समझा जाता है वही स्वालेहा ने सिद्ध कर दिया की बेटियाँ भी किसी से कम नहीं और वो आज हर क्षेत्र में अपने माता पिता और अपने समाज को गौरवशाली पल प्रदान कर सकती है।
साथ ही अर्चित के पिता अनुराग गोयल और माँ कविता गोयल भी अपने बेटे की कामयाबी से बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उनके माता पिता का कहना है की इस उपलब्धि के लिए अर्चित के कठिन परिश्रम और उसके अपने मनोबल को श्रेय जाता है। शहर के एलडाइन CA इंस्टीटियूट के प्रबंधक परमवीर विनायक ने भी दोनों छात्रों की इस कामयाबी के लिए उन्हें शुभकामनाये दी। हल्द्वानी शहर जहाँ शिक्षा के क्षेत्र में कुमाऊं मण्डल में अग्रणी है वही इन दोनों छात्रों ने भी इस बात की पुष्टि कर प्रदेश को भी गौरवान्वित किया।