Uttarakhand Car Accident: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, 700 मीटर गहरी खाई में समाई, रेस्क्यू ऑपरेशन में क्षत-विक्षत हालत में मिला कार चालक का शव..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं ने ऐसा विकराल रूप धारण किया हुआ है कि आए दिन दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर सुनने को मिल रही है। दर्दनाक सड़क दुर्घटना की ऐसी ही खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से आ रही है जहां एक कार (Uttarakhand Car Accident) के अनियंत्रित होकर 700 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा कितना भीषण हुआ होगा इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और मृतक का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। हादसे की सूचना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि मृतक अपने पीछे डेढ़ वर्ष का पुत्र और पत्नी को छोड़ गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बारात की कार गिरी खाई में तीन लोगों की मौत
संदीप को ऐसे खींच लाई मौत, घर से लोहाघाट जाने की बात कहकर निकला था परन्तु घाट में जाम लगने के कारण वापस लौट गया पिथौरागढ़ को:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार घाट से पिथौरागढ़ की ओर जा रही एक कार वाहन संख्या यूके-05-सीए-6609 बुधवार को जैसे ही गुरना मंदिर के पास पहुंची तो दोपहर के लगभग ढाई बजे अचानक अनियंत्रित होकर 700 मीटर गहरी खाई में समा गई (Uttarakhand Car Accident)। एनएच कर्मियों द्वारा हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जो देर रात तक जारी था। बताया गया है कि खाई अत्यधिक गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही टीम को मृतक के शव को खाई से बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। मृतक की शिनाख्त पांडेखोला अल्मोड़ा निवासी संदीप नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी के रूप में हुई है। वर्तमान में मृतक पिथौरागढ़ में रहकर शेयर मार्केट का काम करता था। बता दें कि बुधवार को मृतक संदीप घर में लोहाघाट जाने की बात कहकर पिथौरागढ़ से निकला था और करीब 12 बजे उसकी कार गुरना मंदिर के समीप से सकुशल क्रास हुई थी। परंतु घाट में जाम लगने के कारण उसने वापस पिथौरागढ़ लौटने का निश्चय किया और इस तरह सकुशल घाट पहुंचे संदीप को मौत दुबारा दुर्घटनास्थल की ओर खींच लाई।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: उत्तराखण्ड रोडवेज ने हटाए 200 चालक – परिचालक