uttarakhand: सरकार ने बढ़ाया उपनल कर्मचारियों (UPNL workers) का वेतनमान, जारी हुआ शासनादेश, वेतन में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी..
उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) के माध्यम से विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है। जहां प्रदेश (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उपनल कर्मियों (UPNL workers) के मानदेय में प्रतिमाह लगभग 20 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बता दें कि प्रदेश में विभिन्न विभागों में बीस हजार से अधिक कर्मचारी उपनल के माध्यम से संविदा पर कार्यरत हैं। सबसे खास बात तो यह है कि मानदेय में बढ़ोतरी का आदेश भी जारी हो गया है। अपर सचिव सैनिक कल्याण विभाग प्रदीप सिंह रावत की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि उपनल कार्मिकों के वेतन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है। इससे पूर्व 2018 में उपनल कर्मियों का मानदेय बढ़ाया गया था तथा 2019 में किसी भी प्रकार की वृद्धि वेतन में नहीं की गई थी। उपनल कर्मचारी लम्बे समय से वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ की नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानीे ने किया विशेष काम अब PM मोदी करेंगे सम्मानित
अगले साल से प्रतिवर्ष दस प्रतिशत बढ़ाया जाएगा वेतन, उपनल कर्मचारी महासंघ ने दिया सरकार को धन्यवाद:-
राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा करते हुए बताया कि उपनल कार्मिकों के वेतन में बढ़ोतरी का शासनादेश जारी हो गया है। मानदेय में यह वृद्धि उपनल के माध्यम से संविदा में कार्यरत कर्मचारियों के व्यापक हितों में ध्यान में रखकर की गई है। बता दें कि मानदेय में वृद्धि हो जाने से अब अकुशल कर्मचारी का मूल मानदेय प्रतिमाह 1392 रुपये बढ़ जाएगा जबकि अर्द्धकुशल कार्मिकों के मानेदय में 1602 रुपये, कुशल कर्मचारियों के वेतन में 1778 रुपये तथा उच्च कुशल कर्मचारी के वेतन 1978 रुपये और अधिकारी श्रेणी के कार्मिकों के वेतन में 5935 रुपये की वृद्धि हो जाएगी। इसके साथ ही शासनादेश में यह बात भी स्पष्ट की गई है कि अगले वर्ष से उपनल कर्मचारियों का वेतन प्रतिवर्ष दस प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। उपनल कर्मचारी महासंघ ने मानदेय में बढ़ोत्तरी के लिए उत्तराखण्ड सरकार को धन्यवाद दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों से अन्य राज्यों में सफर के लिए और कितना करना होगा इंतजार?