Uttarakhand lower PCS Main exam: उत्तराखंड लोअर पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए अंतिम तिथि से पहले जल्द करें आवेदन पढ़िए पूरी प्रक्रिया
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जी हां.. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा के आवेदन शुरू कर दिए हैं। बताया गया है कि इस परीक्षा में वे ही अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं, जिनका चयन 24 फरवरी को घोषित लोअर पीसीएस प्री परीक्षा के रिज़ल्ट में हुआ है। हालांकि आनलाइन आवेदन के साथ ही अभ्यर्थियों को उससे संबंधित दस्तावेजों की कॉपी 25 मार्च की शाम छह बजे तक आयोग के दफ्तर में भेजनी भी अनिवार्य होगी। जिसके बाद आगामी 28 अगस्त को मुख्य परीक्षा हरिद्वार और हल्द्वानी में आयोजित की जाएगी। बताते चलें कि आयोग द्वारा यह परीक्षा नायब तहसीलदार के 36, उप कारापाल के 27, पूर्ति निरीक्षक के 28, विपणन निरीक्षक के 50 श्रम प्रवर्तन अधिकारी के 9, आबकारी निरीक्षक के 10, कर निरीक्षक, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के 2-2, गन्ना विकास निरीक्षक के 23 एवं खांडसारी निरीक्षक के 4 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। (Uttarakhand Lower PCS Main Exam)
यह भी पढ़ें- CM धामी का युवाओं को बड़ा तोहफा, उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षाओं का आवेदन शुल्क किया माफ
बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 12 दिसंबर को उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसके नतीजे बीते 24 फरवरी को घोषित कर दिए गए हैं। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्री परीक्षा में चयनित होना अनिवार्य है। इन अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन के साथ ही ऑनलाइन आवेदन पत्र की कॉपी, हाईस्कूल प्रमाण पत्र की कॉपी, ग्रेजुएशन डिग्री की कॉपी, ग्रेजुएशन लास्ट ईयर मार्कशीट की कॉपी, अधिमानी अर्हता होने पर, उससे संबंधित दस्तावेज की कॉपी, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्र की कॉपी, स्थायी निवास प्रमाणपत्र की कॉपी, केंद्र या राज्य के प्रतिष्ठान के तहत जुड़े कर्मचारी को वहां से एनओसी, इसके अलावा किसी भी तरह के आरक्षण आदि से संबंधित प्रमाणपत्रों की कॉपी भी आयोग के कार्यालय में पंजीकृत डाक से भेजनी अनिवार्य होगी।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती परीक्षा विवादों में उम्मीदवारों को देने पड़े बोनस अंक
👉👉देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें