Connect with us
Hay Debuli Song
फोटो - सोशल मीडिया

उत्तराखण्ड लोकसंगीत

दीपा नगरकोटी और दर्शन फर्स्वाण की जुगलबंदी से रिलीज हुआ बेहद खूबसूरत गीत जो दिल छू जाए…

Hay Debuli Song: दर्शकों को आ रहा खासा पसंद, महज दो दिन के भीतर ही इसे देखा जा चुका है 40 हजार से अधिक लोगों द्वारा….

Hay Debuli Song
वैसे तो अब उत्तराखण्ड संगीत जगत में दिन-प्रतिदिन न‌ए न‌ए गीत रिलीज होते ही रहते हैं परंतु इनमें ऐसे गीत बहुत कम होते हैं जिनमें उत्तराखण्ड संस्कृति की झलक देखने को मिलती हों। उत्तराखण्ड की संस्कृति की झलक दिखाने वाला ऐसा ही एक गीत, बीते दिनों दर्शन फर्स्वाण यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुआ है। जी हां… बात हो रही है युवा गायिका दीपा नगरकोटी और गायक दर्शन फर्स्वाण के सुमधुर गीत, ‘हाय देबुली’ की, जिसके बोल स्वयं गायिका दीपा नगरकोटी ने लिखें हैं। दर्शन और दीपा की सुमधुर आवाज से लबरेज यह गीत दर्शकों को भी खासा पसंद आ रहा है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज दो दिन के भीतर ही इसे 40 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें- दीपा नगरकोटी और दर्शन फर्स्वाण का गीत रिलीज होते ही छा गया, 1 दिन में लाखों व्यूज पार

Deepa Nagarkoti Darshan farswan Songs
आपको बता दें कि इस गीत के विडियो में जहां अजय सोलंकी एवं साक्षी काला के शानदार अभिनय ने चार चांद लगाए हैं वहीं पहाड़ की खूबसूरत वादियों में अभिनय करते हुए पारम्परिक लोक परिधानों एवं आभूषणों से सुसज्जित साक्षी विडियो की शोभा को और भी अधिक बढ़ा रही है। गीत में केदार स्टूडियो के राकेश भट्ट एवं पवन गुसाईं का सुमधुर संगीत भी सुनने को मिला है, जो गीत को और भी अधिक कर्णप्रिय बना रहा है। इस गीत को सुभाष पांडेय द्वारा लयबद्ध किया गया है जबकि डीओपी एवं एडिटिंग की जिम्मेदारी सुभाष पांडेय ने निभाई है।

यह भी पढ़ें- Bhawana Kandpal Biography Hindi: कौन है भावना कांडपाल जो छा गई उत्तराखंड संगीत जगत में..

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड लोकसंगीत

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!