Uttrakhand children disease: उत्तराखंड में बच्चों में नई संक्रामक बीमारी एचएफएमडी के मामले आ रहे हैं सामने कई बच्चे आए चपेट में
इस वक्त की बडी खबर राज्य के देहरादून जिले से सामने आ रही है।जहां एक और देहरादून में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं बच्चों मे एक और नई संक्रामक बीमारी एचएफएमडी के मामले भी सामने आ रहे है। इस बीमारी के लक्षण मे बच्चों को बुखार एवं शरीर दर्द के साथ ही हाथ, मुंह, पैरों में दाने, छाले और फफोले पड़ रहे है।बता दे कि प्राइवेट तथा सरकारी दोनों अस्पतालों में ऐसे मरीजों की काफी संख्या देखने को मिल रही है।वही दून अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार और डॉ. राजन मोहन का कहना है कि यह संक्रामक बीमारी छह साल से कम उम्र वाले बच्चों को यह ज्यादा हो रही है। अस्पताल में ही रोजाना पांच से सात बच्चे ऐसे लक्षण वाले आ रहे हैं।इसी के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं।(Uttrakhand children disease)
बच्चों में होने वाली इस नई संक्रामक बीमारी के लक्षण कुछ इस प्रकार से हैं :
इस बीमारी में तेज बुखार आना, खाना खाने में दिक्कत, मुंह के बाहर-भीतर दाने या छाले हो रहे हैं। हाथ और पैरों पर फफोलेदार दाने भी देखने को मिल रहे हैं। गले में दर्द की शिकायत भी हो रही है।दून अस्पताल के डीएमएस एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एनएस खत्री, विशेषज्ञ डॉ. विशाल कौशिक का कहना है कि यदि किसी बच्चे मे ऐसे लक्षण दिखाई देंते है तो डॉक्टर से परामर्श आवश्य लें। वही बच्चे को स्कूल भी न भेजे। क्योंकि, यह बीमारी दूसरे बच्चों में जल्दी फैल सकती है। एक बच्चे से लगभग 10 बच्चे संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए, किसी बच्चे को दिक्कत है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाकर घर पर ही रखें। छह-सात दिन के उपचार के बाद बच्चा ठीक हो जाएगा। विशेषज्ञ डॉ. तन्वी सिंह के अनुसार इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बच्चों को पीने में जादा तरल पदार्थ और खाने में फल दें।