IAS Deepak Rawat Audit: ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया काठगोदाम हैड़ाखान मार्ग का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए वैकल्पिक मार्ग का शीघ्र सर्वे कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश….
बीते वर्ष हुए भारी भूस्खलन के बाद से लगातार अवरूद्ध हो रहे काठगोदाम हैड़ाखान मोटर मार्ग पर आवाजाही करने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के हालात को देखते हुए कई बार यहीं लगता है कि दोपहिया वाहनों के साथ ही चौपहिया वाहन चालक भी इस सड़क पर अपनी जान को जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। लोगों की इसी गंभीर समस्या को समझते हुए बीते रोज कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत एवं आईजी नीलेश आनंद भरणे ने इस काठगोदाम हैड़ाखान मोटर मार्ग का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि सड़क के 280 मीटर हिस्से में बार-बार भूस्खलन आने पर वैकल्पिक 2 किमी मार्ग का एलाईमेन्ट कर लिया गया है जो, कि इस सड़क के किमी 5 में मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके बदले वन विभाग को 3 हेक्टेयर भूमि बेतालघाट में हस्तांतरित कर दी गई है। उन्होंने इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को इस वैकल्पिक मार्ग का शीघ्र सर्वे कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।
(IAS Deepak Rawat Audit)
यह भी पढ़ें- नैनीताल: माल रोड में प्रातः 6:00 से 7:30 बजे तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित आदेश जारी
बता दें कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निरीक्षण के दौरान वन विभाग की ओर से मौके पर उपस्थित प्रभागीय वनाधिकारी बाबूलाल ने कुमाऊं आयुक्त को बताया कि वन विभाग के द्वारा सड़क मार्ग के लिए भूमि का सीमांकन कर दिया है तथा प्रभावित होने वाले वृक्षों पर निशान भी लगा दिये गये हैं। अपने निरीक्षण के दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण मार्ग है इस मार्ग से खनस्यू, ओखलकांडा सहित न केवल 200 से अधिक गांव जुड़े हैं बल्कि चम्पावत व रीठा साहिब क्षेत्र के लिए भी इस मार्ग से आवाजाही की जाती हैं। इसी कारण प्रशासन के दिशानिर्देशों पर लोक निर्माण विभाग द्वारा यहां 24 घंटे 2 जेसीबी मशीनों की तैनाती की गई है, जिनसे मार्ग में मलबा आने पर तुरन्त मलवा हटाया जा सके ताकि मार्ग आवागमन हेतु अवरुद्ध ना हो। उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग के 280 मीटर हिस्से में जो सड़क मार्ग धंस रहा है इसको प्रोटेक्ट करने के लिए सर्वे टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसके लिए शासन द्वारा 25 लाख की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में सर्वे हेतु स्वीकृत हो चुकी है, जिसके उपरान्त सर्वे टीम द्वारा मार्ग प्रोटेक्ट हेतु प्रस्ताव बनाया जायेगा।
(IAS Deepak Rawat Audit)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ये किस हालातों में दौड़ा रहें है रोडवेज बसों को यात्रियों की जिंदगी के साथ बड़ा खिलवाड़