Achom Tapas national games: देहरादून के अचोम तपस ने नेशनल गेम्स में वुशु मे जीता स्वर्ण पदक, बढ़ाया प्रदेश का मान….
Achom Tapas national games: उत्तराखंड के होनहार युवा आज खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखते है। यहां के युवा क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग, वुशु चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , निशानेबाजी, स्प्रिंट चैंपियनशिप समेत एथलेटिक्स जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं जो अन्य युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। आज हम आपको राजधानी देहरादून के निवासी अचोम तपस से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने 38 वें नेशनल गेम्स मे वुशु प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: चंपावत जिले के सरकारी स्कूल की छात्रा को मिलेगी हर महीने 1500 रूपए छात्रवृत्ति..
Achom Tapas dehradun uttarakhand national games बता दें बीते गुरुवार को देहरादून में आयोजित 38 वें नेशनल गेम्स में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के शिमला बायपास रोड के निवासी खिलाडी अचोम तपस ने वुशु तालू के दाऊसु इवेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। तपस ने बताया कि इससे पहले वो जूनियर कैटेगरी में मणिपुर से खेल चुके है जहां पर उन्होंने लगातार पांच स्वर्ण पदक जीते हैं। दरअसल तपस अभी उत्तराखंड में एक आईटी कंपनी में जॉब करते हैं और इस बार सीनियर कैटेगरी में उत्तराखंड की ओर से खेलने पर उन्हें यह विशेष उपलब्धि हासिल हुई है। तपस बताते है कि वो बचपन में चीनी फिल्मों में जैकी चैन और ब्रूस ली को देखा करते थे जिसके तहत उन्हें इस खेल के बारे में विशेष जानकारी मिली। जिसके कारण उन्होंने इस खेल की प्रैक्टिस करनी शुरू की और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते गए। तपस की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल बरकरार है।
यह भी पढ़ें- देवभूमि दर्शन काव्य संकलन: पहाड़ी कविता प्रतियोगिता 2025 का परिणाम घोषित