Dehradun cyber crime news: देहरादून साइबर ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग लगा 3.70 करोड़ का चूना
uttarakhand cyber crime fraud इसके बाद पीड़ित ने साइबर सीईओ अंकुश मिश्रा के पास शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं दूसरा मामला हरिद्वार जिले के रुड़की शहर का है जहां पर एक महिला को 14 दिसंबर 2024 को किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आता है जो उन्हें उनके क्रेडिट कार्ड से मुंबई के एक माल से एक लाख 68 रुपए की खरीदारी की बात कहता है। जिस पर वो महिला को बताते हैं उनके आधार कार्ड केनरा बैंक मुंबई में उनका खाता खोला गया है जिसमें दो करोड रुपए का लेन देन हुआ है उसके बाद पीड़िता को कहा गया कि उनकी बात वीडियो कॉल से मुंबई क्राइम ब्रांच से कराई जा रही है जिस पर महिला ने दूसरे व्यक्ति से बात की। दूसरे व्यक्ति ने कहा कि नरेश गोयल के मनी लांड्रिंग केस में 247 एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड जप्त हुए हैं जिसमें एक कार्ड आपका भी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अग्निवीर भर्ती के नाम पर हुई ठगी, फौजी समेत 2 लोग गिरफ्तार
uttarakhand cyber crime fraud news today इस बात को सुनकर महिला के होश उड़ गए साइबर ठगों ने महिला को डराते हुए कहा कि आपके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट है उसके बाद साइबर ठगी व गिरफ्तारी का वारंट और कुछ दस्तावेज व्हाट्सएप पर भेजें। इतना ही नहीं बल्कि साइबर ठगो ने 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक 5 दिन तक कई लोगों से बात कराई और खुद को मुंबई ब्रांच सीबीआई फाइनेंस और ईडी का अधिकारी बताया। इस दौरान साइबर ठगो ने जांच के बहाने 18 दिसंबर को महिला से अपने खाते में 32 लाख 31 हजार रुपए ट्रांसफर कराए । इसके बाद महिला ने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी । साइबर सीईओ अंकुश मिश्रा ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Dehradun news देहरादून: युवक के झूठे प्रेमजाल मे फंसी युवती लगा चार लाख का चूना….