Dehradun tehri garhwal tunnel: देहरादून से टिहरी के बीच टनल से होकर गुजरेंगे वाहन, 2 घंटे का सफर होगा आसान….
Dehradun tehri garhwal tunnel : उत्तराखंड में देहरादून और टिहरी के बीच एक नई टनल बनाने की योजना बनाई जा रही है जिसके चलते देहरादून से टिहरी की दूरी तय करने में काफी कम समय लगेगा। दरअसल टनल के बनने से टिहरी की दूरी मात्र 2 घंटे शेष रह जाएगी और साथ ही टनल के निर्माण से यात्रा और अधिक सुगम हो सकेगी । इस टनल से सफर करने वाले वाहनों को पहाड़ी रास्तों और घुमावदार सड़कों से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा जिससे यात्रा अधिक सुरक्षित और सुगम हो सकेगी। इसके साथ ही यह टनल परियोजना क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी क्योंकि यह टिहरी झील जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुंचना आसान बनाएगी। इसके अलावा देहरादून टिहरी टनल के बनने से क्षेत्रीय संपर्क में सुधार होगा और पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand green Cess उत्तराखंड दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर लगेगा ग्रीन सेस जल्द होगा लागू
Tunnel between Dehradun and Tehri बता दें राजधानी देहरादून से टिहरी के बीच प्रस्तावित टनल के साथ रेल लाइन बनाने की योजना बनाई जा रही है जिसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय और रेल विकास विभाग के बीच प्रारंभिक तौर पर बातचीत शुरू हो चुकी है। दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देहरादून के रानी पोखरी से टिहरी झील के समीप कोटी कॉलोनी तक करीब 28 किलोमीटर लंबी टनल बनाने का सर्वे करने का निर्णय लिया था जिसकी नेशनलिस्ट हाईवे अथॉरिटी की ओर से कार्यवाही शुरू हो चुकी है लेकिन अब इस परियोजना के साथ रेलवे लाइन को भी शामिल करने की तैयारी है। बताया जा रहा है कुछ समय पूर्व इस संदर्भ में केंद्रीय सड़क राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय और रेलवे विकास निगम के अधिकारियों के बीच बैठक भी हो चुकी है जिसमें सर्वे का डाटा शेयर करने के साथ ही इस परियोजना को मिलकर तैयार करने पर सैद्धांतिक सहमति बनी है और योजना के अनुसार सड़क परिवहन की टनल के साथ-साथ रेलवे की भी टनल बनेगी और दोनों टनल एक दूसरे के लिए एग्जिट टनल का काम करेंगी ।
यह भी पढ़ें- Almora haldwani road kwarab: अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दौड़ने लगे वाहन, खतरा बरकरार
dehradun tehri tunnel project इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉक्टर पंकज कुमार पांडे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस परियोजना के विषय में पहले भी बैठक हुई थी जिसमें उन्होंने कहा कि इस परियोजना में तेजी के लिए जल्दी ही मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। टनल के सर्वे का काम NHAI की ओर से कराया गया था लेकिन फिलहाल इसे होल्ड किया गया है और अब इस परियोजना को आगे बढ़ाने की पैरवी की जाएगी। यदि रानी पोखरी से कोटी कॉलोनी तक टनल बनाई जाती है तो इससे रेलवे नेटवर्क का विस्तार होगा और साथ ही टिहरी झील में जाने वाले पर्यटकों की संख्या में भी भारी इजाफा होगा। इसके अलावा 28 किलोमीटर टनल के निर्माण से देहरादून से टिहरी की दूरी डेढ़ से 2 घंटे के करीब रह जाएगी जिससे लोगों को टिहरी झील के दीदार करने में आसानी होगी। NHAI के अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना में टनल और एलिवेटेड रोड के तहत तैयार किया जाएगा।