Mansi Pandey uttarakhand football team: देहरादून की मानसी पांडे का उत्तराखंड फुटबॉल टीम में हुआ चयन, बेंगलुरु में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिभाग….
Mansi Pandey uttarakhand football team: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बेटों की तरह बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन उत्तराखंड की फुटबॉल टीम में हुआ है। जी हां…हम बात कर रहे हैं राजधानी देहरादून की निवासी मानसी पांडे की जिनका चयन उत्तराखंड फुटबॉल टीम में हुआ है।
यह भी पढ़ें- शूटर मनु का उत्तराखंड कनेक्शन, देहरादून की इस एकेडमी में ट्रेनिंग लेकर साधा निशाना
Mansi Pandey dehradun football
बता दें देहरादून निवासी मानसी पांडे का चयन उत्तराखंड फुटबॉल टीम में हुआ है जो अब एक अगस्त को बेंगलुरु में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम की ओर से खेलने वाली है। दरअसल मानसी पांडे अभी कक्षा 11वीं की छात्रा है जो सेंट पीटर्स स्कूल में अध्यनरत है। मानसी के पिता चंद्रशेखर पांडे गोविंद बिहार किशनपुर वार्ड 3 में रहते हैं जो वर्तमान में यूपी के नजीबाबाद में नौकरी कर रहे हैं जबकि उनकी माता बीना पांडे गृहणी है। मानसी ने 19 जुलाई को देहरादून में राज्य स्तरीय टीम के चयन में ट्रायल दिया था जिसके पश्चात उन्हें यह विशेष उपलब्धि हासिल हुई। चयन होने के बाद मानसी ने रुद्रपुर के एमिनिटी स्कूल मे लगे शिविर मे प्रशिक्षण प्राप्त किया। मानसी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Lakshya sen Paris Olympic: उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में जीत के साथ की शुरुआत