Connect with us
Almora cyber crime sbi yono app download nanda Ballabh joshi 4.5 lakh fraud news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Almora SBI cyber crime)

ALMORA NEWS

Almora Cyber Crime: अल्मोड़ा में SBI एप डाउनलोड करना पड़ा भारी लगा 4.5 लाख का चूना

Almora SBI cyber crime : एप डाउनलोड करने के नाम पर खाते से उड़े 4.56 लाख रुपए, आप ना करें ऐसी भूल..

Almora cyber crime sbi yono app download nanda Ballabh joshi 4.5 lakh fraud news today : उत्तराखंड में साइबर ठग ठगी के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं जिसके चलते लोगों को लाखों करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला अल्मोड़ा जिले से सामने आया है जहां पर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को फोन पर बताया कि वह एसबीआई यूनो से बात कर रहे हैं। इसके बाद वीडियो कॉल की और खाते से 4,56,500 रुपये उड़ा दिए। पुलिस प्रशासन की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े :Haridwar land property fraud: प्रापर्टी दिलाने के नाम पर रिटायर्ड सैनिक से करोड़ों की ठगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के तल्ला थपलिया के निवासी नंदा बल्लभ जोशी बीते 29 जुलाई की सुबह करीब 9:00 बजे एसबीआई का यूनो ऐप डाउनलोड कर रहे थे। इस दौरान एप डाउनलोड करने में उन्हें बार-बार दिक्कत हो रही थी, इसके तुरंत बाद उन्हें एक फोन आया। जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह एसबीआई यूनो से बात कर रहा है। इतना ही नहीं बल्कि उसने बताया कि ऐप इंस्टॉल में जो दिक्कत आ रही है उसके समाधान के लिए ही उसने फोन किया है। इसके बाद नंदा बल्लभ जोशी को व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आई और उसने कहा कि जैसे मैं कह रहा हूं वैसे करते रहिए। हालांकि जैसे ही नंदा बल्लभ ने प्रक्रिया शुरू की तो उनके खाते से 4,56,500 रुपए कट गए। जिसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ।

2 लाख से अधिक रुपये  होल्ड

बताते चले नंदा बल्लभ ने ऑनलाइन साइबर क्राइम में पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद से पुलिस प्रशासन की टीम लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जिस खाते में उनकी ओर से रुपए गए हैं वह खाता चंदन कुमार सेथी के नाम से है। खाते में अभी 2,75,000 रुपए शेष है जिसे साइबर सेल और बैंक ने होल्ड कर दिया है। बताते चले अल्मोड़ा जिले में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं अभी कुछ दिन पहले ही भिकियासैण के एक युवक को फोन पर महिला से दोस्ती करना भारी पड़ा था। महिला ने पहले उसे झांसे में लिया इसके बाद पार्सल भेजने के नाम पर 3,48,000 की धोखाधड़ी की थी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in ALMORA NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!