Anushka BDO Ukhimath Rudraprayag : चमोली जिले की बेटी अनुष्का बनी ऊखीमठ की बीडीओ, 2021 बैच की है PCS अधिकारी… Anushka BDO Ukhimath Rudraprayag: उत्तराखंड की होनहार बेटियों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है यहां की बेटियां अपनी मेहनत और परिश्रम के बलबूते पर आए दिन सफलता के उच्च मुकाम हासिल कर रही है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। इसी बीच मूल रूप से चमोली जिले की रहने वाली व वर्ष 2021 बैच की पीसीएस अधिकारी अनुष्का कुमार को रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ क्षेत्र का खंड विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसके तहत उन्होंने अपने कार्यकाल के लिए कई महत्वपूर्ण लक्ष्य भी निर्धारित कर लिए हैं जिसमें क्षेत्रीय विकास को गति देना, समाज एवं वंचित वर्ग की सेवा करना तथा शासन की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू करने समेत चार धाम यात्रा सीजन के दौरान व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखना शामिल किया है।
यह भी पढ़े :Neha Bdola Young scientist award: उत्तराखंड की शोध छात्रा नेहा को मिला यंग साइंटिस्ट पुरस्कार…
बता दें मूल रूप से चमोली जिले के कर्णप्रयाग के मलेथी गांव की रहने वाली अनुष्का को रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ के स्थाई खंड विकास अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। दरअसल अनुष्का वर्ष 2021 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं जो अब इस पद पर कार्य भार संभालने वाली है । बताते चले अनुष्का ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चमोली जिले से पूरी की जिसके बाद उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया और बिना किसी कोचिंग के पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल की। अनुष्का के पिता विनोद कुमार मलेथा सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता के पद पर तैनात हैं। जबकि अनुष्का की माता मंजू मलेथा सीरी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात हैं। अनुष्का ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। अनुष्का कहती है कि वह सौभाग्यशाली है कि उन्हें बाबा केदार की भूमि में सेवा करने का अवसर मिला है जिसके तहत वह अपने कर्तव्य और कार्य को पूरी निष्ठा के साथ जनता के विकास के हित को ध्यान में रखते हुए करेगी। अनुष्का की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है ।