Chetan Bhatt karate Championship: हल्द्वानी के चेतन भट्ट ने 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक, बढ़ाया पूरे प्रदेश का मान…
Chetan Bhatt karate Championship : उत्तराखंड के होनहार युवा आज खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखते है। यहां के युवा क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, कराटे, फुटबॉल, बॉक्सिंग , स्प्रिंट चैंपियनशिप जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं जो अन्य युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। आज हम आपको नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के चेतन भट्ट से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा की मंजू पांडे ने उत्तीर्ण की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा, हासिल की 5वीं रैंक
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत Chetan bhatt haldwani Nainital:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में चेतन भट्ट ने बताया कि वो मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के बालतड़ी कामड़ गांव के रहने वाले है जिन्होंने ग्यारहवीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप साउथ अफ्रीका डरबन मे कांस्य पदक जीता है। जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। चेतन भट्ट बताते है कि वो बेहद साधारण परिवार से तालुक रखते हैं जो वर्तमान में नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के पनियाली कटघरिया के निवासी है। चेतन भट्ट ने इंटरमीडिएट की परीक्षा मास्टर स्कूल हल्द्वानी से उत्तीर्ण की है जबकि अभी वो हल्द्वानी की ओपन यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं। रेखा भट्ट और हरिश्चंद्र भट्ट के सुपुत्र चेतन भट्ट इससे पहले कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुके हैं। चेतन के पिता हरिश्चंद्र भट्ट प्राइवेट नौकरी करते हैं। चेतन की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: चमोली के रितेश बिष्ट ने हासिल किया वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का खिताब