Deepak kandpal self employment: दीपक ने बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद शुरू किया अपना स्वरोजगार, आज दें रहे पहाड़ के अन्य युवाओं को भी रोजगार…
Deepak kandpal self employment
एक ओर जहां राज्य के हजारों युवा रोजगार के लिए बड़े शहरों का रूख कर रहे हैं वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं जो अपने पहाड़ में रहकर ही न केवल स्वरोजगार की अलख जगा रहे हैं बल्कि क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी रोजगार मुहैया करा रहे हैं। राज्य के इन प्रगतिशील युवाओं की प्रेरणादायक खबरों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने पहाड़ में कई होटल रिसोर्ट खोलकर सफलता की नई दास्तां लिखी है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के जोशी गांव के रहने वाले दीपक कांडपाल की, जिन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बावजूद बड़ी कंपनियों में नौकरी करने से हटकर स्वरोजगार को अपनी आजीविका का माध्यम बनाया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं वह राज्य के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं।
यह भी पढ़ें- नैनीताल की भारती का हुनर पिरूल को बनाया स्वरोजगार, बनाती हैं एक से एक उत्पाद
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
lake and woods resort
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में दीपक कांडपाल ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा बीरशिबा पब्लिक स्कूल हल्द्वानी से प्राप्त करने के उपरांत देहरादून इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (डीआईटी) से बीटेक की डिग्री हासिल की है। तदोपरांत उन्होंने सिक्किम मनिपाल यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री प्राप्त की। एमबीए की पढ़ाई के दौरान वह एक बड़ी कंपनी में क्षेत्रीय प्रबंधक के तौर पर कार्य करते थे। पांच वर्ष तक इस कंपनी में कार्य के बाद उन्होंने अपने पहाड़ में ही रहकर कुछ करने की सोची। जिसके बाद उन्होंने सर्वप्रथम हल्द्वानी में एक टायल्स शोरूम की नींव रखी, कुमाऊं टाइल्स के नाम से उनके इस शोरूम ने ऐसे बुलंदियों को छुआ कि इसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर देखने का मौका नहीं मिला। अपनी प्रगति को जारी रखते हुए आज वह पांच रिजोर्ट के मालिक भी है। उनका एक रिसोर्ट (lake and woods resort) जहां नौकुचियाताल में स्थित है वहीं चार अन्य रिसोर्ट भीमताल में स्थित है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नीरज जोशी विदेशों से पढ़ाई कर लौटे पहाड़ बंजर भूमि को बनाया स्वरोजगार