उत्तराखण्ड में पकड़ी गई पाक मूल की अमेरिकी नागरिक से हुए बड़े खुलासे, अब हो चुकी है जेल में बंद
महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया : पुलिस कस्टडी में खुफिया एजेंसियों द्वारा की गई पूछताछ में उसने अपने बयानों को बार-बार बदला। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फरीदा एक साइंस ग्रेजुएट है और 2014 से पहले वह अलग-अलग साइबर कंपनियों में अमेरिका में काम कर चुकी है। वह फर्राटेदार अंग्रेजी के साथ-साथ अच्छी हिंदी भी बोलती है। तहकीकात में यह भी सामने आया है कि वह जून में ईद के समय वह कराची गई थी। उसे पाक बार्डर पर सख्ती का पता था जिस कारण उसने वहां से भारत में प्रवेश करने की बजाय नेपाल का सुरक्षित रास्ता चुना। बताते चलें कि उसके पास करीब एक-एक लाख रुपये के दो महंगे मोबाइल थे। एक हाथ में गोल्ड की चूडिय़ां पहने हुई थी। पूछताछ के दौरान उसने यह भी बताया कि वह 1995 से लगातार भारत में गलत तरीके से आ रही है। यहां तक कि वह जो भी फोन नंबर दे रही थी उन सभी पर फोन ही नहीं लग रहा। इन सभी गतिविधियों को देखते हुए खुफिया एजेंसियां फरीदा को संदिग्ध मान रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस संदिग्धावस्था में अब फरीदा को जल्द ही फरीदा को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है। फिलहाल बगैर पासपोर्ट व वीजा के नेपाल के रास्ते भारत में आ रही पाकिस्तान मूल की अमेरिकी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।