Connect with us
Uttarakhand news: Fraudster sitting in CBSE Superintendent exam in Dehradun exposed
Image : पुलिस प्रशासन ( Dehradun CBSE superintendent exam)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand news: देहरादून में CBSE सुपरिंटेंडेंट परीक्षा में बड़ा झोल हो गया पर्दाफाश

Dehradun CBSE superintendent exam: सीबीएसई की सुप्रीटेंडेंट परीक्षा मे बैठा जालसाज, पर्दाफाश होते ही दो युवक पहुंच गये जेल, 10 लाख रुपए में हुआ था सौदा

Dehradun CBSE superintendent exam: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर सीबीएसई सुप्रीटेंडेंट के पद पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था।  जिसमें मुख्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने के लिए बिहार का जालसाज युवक पहुँचा। हालांकि युवक पर अधिकारियों को शक हुआ जिसके आधार पर उसकी जांच पड़ताल शुरू की गई तो उसका फर्जी होना पाया गया जिस पर अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी को हिरासत में लिया गया। वहीं देहरादून में इस परीक्षा को दिलाने के लिए लाने वाले आरोपी युवक को भी हिरासत में लिया गया है।  जबकि परीक्षा का मूल अभ्यर्थी पकड़ से बाहर है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार जारी है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुआ युवाओं के भविष्य से खिलवाड़, नकल सरगना गिरफ्तार

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के केवी ओएनजीसी मे बीते रविवार को सीबीएसई सुप्रीटेंडेंट की परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें शाम की पाली में गौतम कुमार पासवान नाम के अभ्यर्थी पर सीबीएसई के अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने उसकी जांच पड़ताल शुरू की जिसमें उन्हें पता चला कि परीक्षा देने के लिए गौतम कुमार की जगह आयुष कुमार पाठक परीक्षा देने आया है। जिसकी सूचना सीबीएसई के अधिकारियों ने तुरंत पुलिस प्रशासन को दी और सूचना मिलते ही कैंट थाने से पुलिस मौके पर परीक्षा स्थल पहुंची जहां पर पुलिस की पूछताछ में आयुष कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में हिंडाल्को कॉलोनी, रेनूकूट, सोनभद्र उत्तर प्रदेश में रहता है। आयुष ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी मुलाकात एक साल पहले बिहार के नालंदा के रहने वाले प्रणव कुमार से हुई थी जो बिहार और झारखंड की प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को पास करने का ठेका लेता है इसके लिए उसे अच्छी खासी रकम भी मिलती है। आयुष पाठक भी प्रयागराज में एसएससी की तैयारी कर रहा है तो प्रणव ने उसे भी अपने साथ काम में शामिल कर लिया था । 1 साल के भीतर उसने कई प्रतियोगी परीक्षाओं में मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दिलवाई और इस बार गौतम पासवान से उसका सौदा 10 लाख रुपए में हुआ था। इतना ही नहीं बल्कि प्रणव आयुष को लेकर बीते शनिवार की शाम को देहरादून पहुंच गया था और उसने आयुष को ऑटो से परीक्षा केंद्र भेजकर खुद एक होटल में ठहरने का निर्णय लिया। हालांकि आयुष पुलिस की पकड़ में आ चुका था जिसके कारण वह होटल नहीं पहुंचा काफी वक्त गुजारने के बाद प्रणव भी उसकी तलाश में पैदल होटल से निकला मगर उसे भी परीक्षा केंद्र के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। प्रणव के पास से गौतम कुमार पासवान से लिए गए ₹1 लाख नकद बरामद किए गए हैं जबकि ₹25000 बैंक खाते में दिए गए थे।

परीक्षाओं में अभ्यर्थी की जगह कई बार जालसाज से परीक्षा दिलवाई

जानकारी में सामने आया है कि अभी तक प्रणव ने 18 परीक्षाओं में अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दिलवाई है जो अधिकतर परीक्षाएं बिहार और झारखंड में हुई है। वहीं गौतम कुमार पासवान की तलाश पुलिस द्वारा लगातार जारी है बताया जा रहा है कि गौतम भी झारखंड का रहने वाला है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह मूल अभ्यर्थी और उसके स्थान पर परीक्षा देने के लिए फोटो एक मोबाइल ऐप के माध्यम से मिक्स करते हैं जिससे फोटो इस तरह बन जाती है कि वह मूल अभ्यर्थी के जैसे ही लगती है इसके लिए एक पैन कार्ड भी बनवाया जाता है जो परीक्षा केंद्र में पहचान पत्र का काम करता है। आरोपी आयुष के पास से भी एक ऐसा ही फर्जी पैन कार्ड बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि परीक्षा केंद्र में बायोमेट्रिक व्यवस्था थी जिसके चलते फिंगरप्रिंट मैच नहीं होने पर सीबीएसई के अधिकारियों को उस पर शक हुआ था जिनका संदेह सच निकला।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!