HARIDWAR NEWS: हरिद्वार में 8 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी आरोपी गिरफ्तार
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार का रहने वाला एक परिवार हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में रहता है जिनकी 8 साल की बेटी को बिहार के रहने वाले दयानंद नाम के युवक ने अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया है। दरअसल आरोपी और पीड़िता का परिवार पथरी थाना क्षेत्र में खेतों में मजदूरी करते हैं जहां पर वो गन्ने छीलने का काम करते है । जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को आरोपी किसी बहाने से पीड़िता को अपने साथ जंगल ले गया जहां पर उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद बच्ची बिलखने लगी तो उसके पिता मौके पर घटना स्थल पहुंचे जहाँ पर उन्होंने देखा की बेटी लहूलुहान हालत में पड़ी है जिसे देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। तभी पीड़िता के पिता ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो वह उन्हें तमंचा दिखाकर फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता के पिता ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी वहीं अपनी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश लगातार जारी थी जिसके चलते बीते शनिवार की देर शाम को पुलिस ने आरोपी को घेरा तो उसने तमंचे से फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई जिसमें पुलिस की एक गोली आरोपी के पैर पर लगी तथा पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा मामले की कार्यवाही जारी है।