Kalpesh Upadhyay Shooting Competition: बागेश्वर के कल्पेश उपाध्याय का राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में चयन, इसी महीने दिसंबर में दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए आएंगे नजर. ….
Kalpesh Upadhyay Shooting Competition: उत्तराखंड के होनहार युवा आज खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखते है। इसके साथ ही यहां के नौनिहाल भी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिस्पर्धा का हुनर दिखा रहे हैं विशेषकर क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , स्प्रिंट चैंपियनशिप, शूटिंग चैंपियनशिप जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं जो अन्य बच्चों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार बच्चों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। आज हम आपको बागेश्वर जिले के कल्पेश उपाध्याय से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में हुआ है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी के चेतन भट्ट ने कराटे चैंपियनशिप में जीता पदक, बढ़ाया परिजनों का मान
Kalpesh Upadhyay Bageshwar Uttarakhand बता दें मूल रूप से बागेश्वर जिले के गांव भतौडा के निवासी कल्पेश उपाध्याय ने बिहार के नालंदा कल्याण बीघा हरनौत शूटिंग रेंज में चल रही 26 वीं अखिल भारतीय शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में 10 मीटर पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में 400 में से 359 अंक लाकर राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है जिसके चलते अब वह दिसंबर महीने में दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए नजर आने वाले हैं। दरअसल पिछले वर्ष भी कल्पेश ने निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन मात्र कुछ अंकों से राष्ट्रीय टीम ट्रायल के लिए चूक गए थे। बताते चले कल्पेश वर्तमान में देहरादून के निवासी हैं और उनके पिता भूपेश उपाध्याय भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने जीता सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब
आपको बता दें कि कल्पेश 9 वर्ष की आयु से पिस्टल शूटिंग का खेल खेल रहे हैं और तब से लेकर अभी तक वो राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक समेत अन्य कई पदक प्राप्त कर चुके हैं। कल्पेश ने अपनी पिस्टल शूटिंग की शुरुआत विश्व विख्यात निशानेबाज जसपाल राणा के मार्गदर्शन में की थी और वर्तमान में कल्पेश बीएसएफ की शूटिंग टीम के पूर्व कोच मध्य प्रदेश के निवासी व अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज पवन परिहार के दिशा निर्देशन में अपनी शूटिंग की प्रतिभा को निखार रहे हैं। कल्पेश की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।