Karthik Bora lieutenant Almora : भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने अल्मोड़ा के कार्तिक बोरा, बढ़ाया परिजनों का मान..
Karthik Bora lieutenant Almora : उत्तराखंड के होनहार युवा आज शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। इसके साथ ही प्रदेश के युवा नौसेना ,थल सेना, जल सेना समेत विभिन्न सेनाओं मे उच्च अधिकारी बन वर्चस्व प्राप्त कर रहे है जिनकी काबिलियत पर पूरे प्रदेश को गर्व होता है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो । आज हम आपको अल्मोड़ा जिले के कार्तिक बोरा से रूबरू करवाने वाले हैं जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं।
यह भी पढ़े :बधाई: बागेश्वर की श्रुति असवाल बनी भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बढ़ाया परिजनों का मान
बता दें मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के धारानौला के खेरदा गांव के निवासी कार्तिक बोरा राजधानी देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। दरअसल परेड में भाग लेने पहुंचे कार्तिक के माता-पिता ने कार्तिक के कंधों पर फित्तियां लगाई। चंदन सिंह बोरा और अल्का बोरा के पुत्र कार्तिक को बचपन से ही देश सेवा का जनून रहा है जिसके चलते आज उन्होंने अपने सपने और जुनून को पूरा कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। कार्तिक ने अल्मोड़ा के आर्मी पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट परीक्षा में स्कूल टॉप करने के बाद नेशनल डिफेंस अकादमी में चयनित होने का अवसर पाया था । कार्तिक की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।